बिहार के 25 हजार के ईनामी को यूपी पुलिस ने साथी संग ठोका

UP Police Encounter: बिहार के गोपालगंज जिले में होमागार्ड को गोली मारने वाले 25 हजार के ईनामी को यूपी पुलिस ने कुशीनगर में साथी सहित एनकाउंटर के बाद धर दबोचा है.

बिहार के 25 हजार के ईनामी को यूपी पुलिस ने साथी संग ठोका
यूपी पुलिस ने कुशीनगर में ईनामी का किया एनकाउंटर - फोटो : NEWS4NATION

N4N डेस्क: बिहार के गोपालगंज जिले  में पुलिस पर फायरिंग कर होमगार्ड को जख्मी करने वाला पच्चीस हजार रुपए का ईनामी कुख्यात अपराधी कुतुबुद्दीन और उसके साथी एनकाउंटर के बाद धर दबोचा है. इस अपराधी की साथियों सहित कुशीनगर पुलिस टीम से मुठभेड़ मंगलवार को दिन दोपहर रामकोला थाना क्षेत्र में हो गया,जिसमे दोनों अपराधियों की पैर में गोली लगी है,जिन्हें घायल अवस्था में दबोच लिया गया है। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्र ने इस सराहनीय कार्य को करने वाली पुलिस टीम को पच्चीस हजार रुपए का पुरस्कार दिया हैं। 


कुशीनगर में हुआ एनकाउंटर

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर कुशीनगर पुलिस को अपने विश्वस्त सूत्रों से यह सूचना मिली कि जनपद कुशीनगर के थाना रामकोला क्षेत्रान्तर्गत कुख्यात पच्चीस हजार रुपए का ईनामी अपराधी कुतुबुद्दीन अपने साथी के साथ घुमाता देखा गया है. मिली जनकारी का स्तायापन के बाद स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक कुशीनगर और स्थानीए थाना पुलिस के साथ दबिश देने पहुची लेकिन कुख्यात अपराधियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई , जिसमें पच्चीस हजार रुपये का इनामी बदमाश कुतुबुद्दीन उर्फ छोटू पुत्र इस्लाम निवासी सोहरौना थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर व उसका साथी जावेद अख्तर उर्फ लड्डन पुत्र मो0 सबूर निवासी परसौनी थाना रामकोला जनपद कुशीनगर घायल हो गए है।


घटना के बाबत  पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि मुठभेड़ में घायल कुतुबुद्दीन एक शातिर बदमाश है, जिसके ऊपर कई मुकदमें है। जो कुछ माह पहले हाल ही में यूपी बिहार सीमा पर स्थित थाना कुचायकोट गोपालगंज राज्य बिहार में पुलिस के ऊपर गोली चलाई थी जिसमें एक होमगार्ड के पेट मे गोली लगी थी। ये अन्य शराब तस्करी व गो तस्करी में मामलों में ये वांछित था और थाना सेवरही के गैगेस्टर सहित थाना तमकुहीराज के मुकदमें में वांछित चल रहा था। मंगलवार को इसको परसौनी में होने के सूचना प्राप्त हुई जिसपर तत्काल पुलिस टीमों की गठन की गई, संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी की हुई। इस दौरान बदमाशों द्वारा लक्ष्य साध कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम के द्वारा फायर किया गया जिसमें दोनों अभियुक्तों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया।

Nsmch