Triple Murder: CM योगी के गोरखपुर में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप ,पोते ने बड़े दादा, दादी सहित तीन लोगों का कुदाल से काट कर मार डाला
Triple Murder: यूपी से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पोते ने अपने दादा दादी सहित तीन लोगों की हत्या कर दी है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।

Triple Murder: यूपी के गोरखपुर जिले के झंगहा थाना क्षेत्र स्थित मोतीराम अड्डा गांव में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। जिसने पूरे गांव को दहला दिया। मानसिक रूप से अस्वस्थ रामदयाल मौर्य ने अपने ही परिवार के तीन बुजुर्गों दादा कुबेर मौर्य, बड़े दादा साधु मौर्य और दादी द्रौपदी की फावड़े से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद मौके पर इलाके में सनसनी फैल गई है। इस नृशंस हत्याकांड के बाद पूरे गांव में दहशत और मातम का माहौल है। पुलिस गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क है और हर पहलू की जांच में जुटी हुई है।
ट्रिपल मर्डर से सनसनी
दरअसल, शुक्रवार सुबह करीब सात बजे कोईरान टोला में रामदयाल का हिंसक तांडव शुरू हुआ। सबसे पहले उसने घर के दरवाजे पर बंधी एक पड़िया (बछिया) पर फावड़ा चला दिया। जब उसके दादा कुबेर मौर्य ने उसे रोकने की कोशिश की, तो वह और भड़क गया। कुबेर जान बचाने के लिए खेत की ओर भागे, लेकिन रामदयाल ने उनका पीछा कर उनके सिर पर फावड़े से वार कर दिया, जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े।
पोते को रोकने में दादा दादी की गई जान
चीख-पुकार सुनकर बड़े दादा साधु मौर्य बचाने पहुंचे, लेकिन रामदयाल के क्रूर रूप के आगे वह भी नहीं बच सके और उसकी हैवानियत का शिकार हो गए। इसके बाद जब दादी द्रौपदी ने अपने पोते को रोकने की कोशिश की, तो उसने उन पर भी बेरहमी से फावड़ा चला दिया। इस खौफनाक हमले में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई, और उनके खून से गांव की कच्ची सड़क लाल हो गई।
गांववालों ने आरोपी को दबोचा
हत्या के बाद रामदयाल शवों को घसीटकर एक जगह ले गया और वहीं बैठ गया। इस भयावह दृश्य को देखकर गांववालों ने हिम्मत जुटाई और किसी तरह उसे पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल फावड़ा बरामद कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव और सीओ चौरीचौरा अनुराग सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वजन व गांववालों से बातचीत कर मामले की विस्तृत जानकारी ली। एसपी उत्तरी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक न होने की बात सामने आई है। घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
मां ने बचाई अपनी जान
घटना के समय रामदयाल की मां कुशमावती घर में ही मौजूद थीं। बेटे की खौफनाक हरकत देखकर वह कांप उठीं। उन्हें एहसास हो गया कि अगर रुकीं तो अगला शिकार वही होंगी। जान बचाने के लिए वह वहां से भागीं और गांववालों को इस वीभत्स घटना की जानकारी दी। जानकारी अनुसार 75 वर्षीय साधु मौर्य अविवाहित थे और उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी अपने छोटे भाई कुबेर मौर्य के साथ ही बिताई थी। कुबेर के दो बेटे विजय बहादुर और मेवालाल थे, लेकिन परिवार पहले से ही बिखराव की कगार पर था। हाल ही में मेवालाल छेड़खानी के एक मामले में जेल से छूटकर आया था, जबकि विजय बहादुर अक्सर घर से गायब रहता था। घटना के समय भी वह घर पर मौजूद नहीं था।