LATEST NEWS

खुबसूरत हसीना,अपराध जगत में खौफ ऐसा की बड़े-बड़े अपराधियों का भी पेशाब उतर जाए सच जानकर आप सन्न रह जायेंगे

Crime News: बला की खुबसुरत पर अपराध जगत में सालों से खौफ का दूसरा नाम बनी इस महिला डॉन का सच आपके होश उडा देगा

खुबसूरत हसीना,अपराध जगत में खौफ ऐसा की बड़े-बड़े अपराधियों का भी पेशाब उतर जाए सच जानकर आप सन्न रह जायेंगे
महिला डॉन जोया खान - फोटो : Google

N4N डेस्क: वो बला की खुबसूरत है हाथ में लेटेस्ट स्मार्ट फ़ोन बदन पर महंगे ब्रांड के कपडे, महंगी लग्ज़री गाड़ियों की शौक़ीन हाई-फाई लाइफस्टाइल और हिंदी फ़िल्मी गाने गाते और उनपर डांस करते रील बनाकर इस्टाग्राम पर साझा करने का टशन रखने वाली ये जोया कोई मामूली लड़की नहीं बल्कि दिल्ली के अपराध जगत में सालों से खौफ का दूसरा नाम रही है. आखिरकार जोया खान दिल्ली स्पेशल सेल के हत्थे चढ़ गई.उसके पास से 270 ग्राम हेरोइन बरामद की गई,जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में तकरीबन एक करोड़ के आसपास कीमत आंकी गई है. गिरफ्तार जोया खान दिल्ली-NCR के कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा की तीसरी बीवी है. हाशिम बाबा तकरीबन चार साल से दिल्ली की मंडोली जेल में कैद है. 


कौन है हाशिम बाबा?

हाशिम बाबा का असली नाम आसिम है.हत्या,कॉन्ट्रैक्ट किलिंग,जबरन वसूली, ड्रग्‍स की स्मगलिंग और अन्य आपराधिक मामलों में शामिल गैंगस्टर हाशिम बाबा दिल्ली का एक कुख्यात अपराधी है. छह लाख रुपए के ईनामी हाशिम को पुलिस ने 2020 में एक एनकाउंटर के बाद धर दबोचा था. हाशिम बाबा पर फिलहाल 12 मर्डर और तीन मकोका समेत 37 मामले हैं. तब से ये दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है. हाशिम बाबा अबतक तीन शादियां कर चुका हैं. जोया उनकी तीसरी पत्‍नी है. वहीं, जोया की यह दूसरी शादी है. जोया ने पहली शादी साल 2014 में की थी. हालांकि, ये शादी ज्‍यादा लंबी नहीं चल पाई. इसके बाद जोया, हाशिम बाबा के करीब आई, फिर  धीरे-धीरे यह नजदीकियां बढ़ीं और फिर साल 2017 में हाशिम और जोया ने शादी कर ली. हैरान करने वाली बात यह रही कि शादी के बाद जोया भी जुर्म की दुनिया में पूरी तरह शामिल हो गई और हाशिम बाबा के जेल में जाने के बाद पूरा गैंग संभाल रही थी.भले ही हाशिम सलाखों के पीछे रहा लेकिन बाहर उसका अपराध का कारोबार रुका नहीं. हाशिम बाबा के काले कारोबार की कमान उसकी बेगम जोया ने अपने हाथों में ले रखी थी. जोया का लाइफ स्‍टाइल इतना हाई फाई था कि किसी को शक ही नहीं होता था कि वह जुर्म की दुनिया में शामिल है.लेकिन पुलिस की नजर उस पर थी. 


कौन है जोया खान?

दिल्ली के अपराध जगत की यह कुख्यात जोड़ी यानि हाशिम बाबा और जोया दोनों जमुना पार यानी नॉर्थईस्ट दिल्ली के रहने वाले हैं.उस्मानपुर की रहने वाली जोया के परिवार का भी आपराधिक इतिहास रहा है.बकौल पुलिस के जोया ड्रग्स सप्लायर की बेटी है.जोया की मां साल 2024 में सेक्स रैकेट से जुड़े एक मामले में जेल गई थी, फिलहाल वो जमानत पर है यानि पूरा पूर्व से ही परिवार जुर्म की दुनिया से जुड़ा है. इसी नक़्शे कदम पर चलते हुए जोया ने हाशिम बाबा से निकाह किया जिसकी पहले से ही दो और शादियां हो चुकीं हैं, जबकि जोया की यह दूसरी शादी है.दरअसल,जोया की पहली शादी ज्यादा दिन टिक नहीं पाई और इनका तलाक हो गया. उसके बाद जोया हाशिम बाबा के संपर्क में आई. दरअसल, हाशिम बाबा और जोया दोनों जमुना पार यानी नॉर्थईस्ट दिल्ली के रहने वाले हैं. दोनों पड़ोसी थे. मुलाकात के बाद दोनों में प्यार हो गया.जोया को पता था किहाशिम बाबा नार्थ ईस्ट इलाकेका बदमाश है, इसके बावजूद जोया ने अपना दिल जरायम की दुनिया के एक बेहद बदनाम शख्स को दे दिया और वर्ष 2017 हाशिम ने अपनी फरारी के दौरान ही जोया से अपने घर पर ही निकाह कर अपनी तीसरी बेगम बना लिया.इसके बाद वह फरार हो गया था. 


हाशिम हुआ गिरफ्तार जोया ने संभाली ली कमान

लम्बे समय से पुलिस की नज़रों फरार हाशिम बाबा पर छह लाख रुपए का इनाम घोषित होने के बाद वर्ष 2020 के नवम्बर महीने में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. हाशिम तब से अबतक  दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है. हाशिम की गिरफ्तारी के बाद जोया ने गिरोह की न केवल कमान संभाली बल्कि बाकायदा जोया लगातार हाशिम से मिलने के लिए मंडोली जेल जाया करती थी. दावा किया जाता है कि जेल में मुलाकात के दौरान ही हाशिम जोया को बताता था कि कैसे क्‍या करना है. मिले निर्देशों पर 33 साल की जोया हाशिम बाबा गैंग को संभाल रही थी. बिल्कुल उसी तर्ज पर जैसे 1980 के दशक में दाउद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर दाउद के नाम और उसकी दहशत का फायदा उठाकर इलाके में मसीहा बन गई थी और पुलिस की नजरों से बचकर D कंपनी के सारे गैरकानूनी धंधों को संभालती थी.जोया जेल में हाशिम बाबा से लगातार मुलाकात करने जाती थी.सूत्रों की मानें तो ये मुलाकात बाबा और जोया की पति पत्नी की कम, बल्कि गैंग के ऑपरेशन, टारगेट व अवैध वसूली के धंधों से जुड़ी ज्यादा होती थी.बाबा इशारों-इशारों में जोया को काफी ट्रेनिंग दे रहा था.जोया अपने पति हाशिम बाबा के जेल के बाहर मौजूद मददगारों और फरार बदमाशों के साथ लगातार संपर्क में भी रहा करती  थी. 

गिरफ्तार और 14 दिन की रिमांड 

सूत्रों की मानें तो कई साल से स्पेशल सेल क्राइम ब्रांच जोया को गिरफ्तार करने की कोशिश में थी, लेकिन जोया भी किसी पेशेवर अपराधी से कम चालाक नहीं थी. हाशिम बाबा के साथ रहते हुए जोया ने जुर्म की दुनिया के तमाम हथकंडे और पुलिस से आंख मिचौली करना भी बखूबी सीख लिया है. इसलिए अब तक वह बचती रही थी. लेकिन कहते है न गुनहगार कितना भी चालाख क्यों न हो वो कितनी भी सतर्कता क्यों न बरतता हो गुनाह अपने निशान छोड़ ही जाता है. तभी तो स्पेशल सेल हाशिम बाबा की पत्नी जोया के ड्रग्स सिंडिकेट में शामिल होने की सूचना पर लगातार उस पर निगेहबानी कर रही थी. इसी बीच मिले एक सटीक इनपुट पर स्पेशल सेल ने जोया को ईस्ट के वेलकम इलाके से उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब अपनी कार में एक करोड़ मूल्य की ड्रग्स की सप्लाई करने जा रही थी.दरअसल, स्पेशल सेल के मुताबिक, जोया ने ये ड्रग्स मुजफ्फरनगर से मंगवाई थी, जिसे आगे सप्लाई करना था.एजेंसी के अधिकारी बताते हैं जोया का अपने इलाके में ये रूतबा था कि उसके आसपास 4 से 5 गुर्गे हर वक्त मौजूद रहते थे.ये गुर्गे हाशिम बाबा के शागिर्द होते थे.जोया एक लेडी डॉन की तरह जमुना पार के विभिन्न इलाके में रहकर गैंग को चला रही थी. जोया पेज थ्री पार्टी में जाने की भी शौकीन रही.इसका अंदाजा जोया के सोशल मीडिया पेज से लगाया जा सकता है. 


लेडी डॉन के नाम से जानी जाती है जोया 
गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया खान का नाम अपराध की दुनिया में तेजी से उभर रहा है. उसे लेडी डॉन के नाम से जाना भी जाता है. मामले में जांच कर रही दिल्ली पुलिस का कहना है कि वह न केवल ड्रग्स की तस्करी में ही शामिल थी बल्कि गैंगस्टर हाशिम बाबा के नेटवर्क को भी देख रही थी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक जोया खान गैंगस्टर हाशिम बाबा के पूरे नेटवर्क को अपने तरीके से संभाल  रही थो. बता दें सिंतबर 2024 में ग्रेटर कैलाश के एक जिम के बाहर नादिर शाह की हत्या कर दी गई थी. नादिर शाह पर 11 गोलियां चलाई गई थी, जिसमें उसे आठ गोली लगी थी. इस काण्ड में भी पुलिस ने जोया को  गिरफ्तार कर दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पेश किया.कोर्ट द्वारा  जिम संचालक नादिर शाह की हत्या के मामले में गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया खान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. 



Editor's Picks