Bihar News : प्रयागराज में कुंभ स्नान कर लौट रही एक महिला पटना के बाद ट्रेन से लापता हो गई. असम मूल की महिला के परिजन अब बिहार में उन्हें तलाशने में लगे हैं. लापता हुई महिला नादा रानी दास के परिजनों ने बताया कि वह 65 वर्ष की हैं.
18 फरवरी को प्रयागराज प्रयागराज स्टेशन से नादा रानी दास अपनी बेटी और नाती जिनकी उम्र क्रमशः 45 और 19 वर्ष है, उनके साथ 15657 अप ब्रह्मपुत्र मेल से रवाना हुई.
परिजनों ने दावा किया कि ट्रेन जब पटना जंक्शन पर पहुंची तो भारी भीड़ के कारण नादा रानी दास के नाती को किसी ने धक्का दे दिया. वह असंतुलित होकर प्लेटफार्म पर गिर गया. उसे बचाने के क्रम में युवक की माँ भी प्लेटफार्म पर कूद गई. इस दौरान नादा रानी दास ट्रेन में ही रह गई और ट्रेन आगे रवाना हो गई. उनके पास कोई मोबाइल भी नहीं था.
ट्रेन जब न्यू बोंगाईगांव स्टेशन पहुंची तो परिजनों ने पूरी ट्रेन में नादा रानी दास को ढूंढा लेकिन उनका कोई अता पता नहीं चला. वहीं नादा रानी दास की बेटी और पुत्र पटना से बस पकड़कर न्यू बोंगाईगांव आ गए.
बिहार में तलाश रहे परिजन
नादा रानी दास के लापता होने की सूचना परिजनों ने न्यू बोंगाईगांव में स्थानीय जीआरपी पुलिस को दी गई. बाद में उनकी तलाश में बिहार आए. परिजनों ने दावा किया कि नादा रानी दास को अंतिम बार मोकामा में देखा गया था. अब वे मोकामा में रुककर उन्हें तलाश करने में जुटे हैं. असमिया और बंगाली भाषा बोलने वाली नादा रानी दास के बारे में उनके मोबाइल संख्या 6000300893 या 8638194095 पर सूचना दी जा सकती है.