LATEST NEWS

Delhi Chief Minister: बिहार का बेटा बनेगा दिल्ली का मुख्यमंत्री, चर्चा के केंद्र में 3 नेता, पूर्वांचल के वोटरों को मिलेगा इनाम

Delhi Chief Minister: दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद अब सीएम और डिप्टी सीएम के पद पर कौन काबिज होगा इसको लेकर चर्चा तेज हो गई है। सूत्रों की मानें तो दिल्ली की गद्दी पर बिहार के नेता को बैठाया जा सकता है। पढ़िए आगे...

Chief Minister of Delhi
Bihari son will become the Chief Minister of Delhi- फोटो : social media

Delhi Chief Minister: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है। करीब 27 साल के बाद दिल्ली की सत्ता पर बीजेपी का कब्जा हुआ है। बीजेपी ने पूर्णबहुमत से दिल्ली में अपनी सरकार बनाई है। दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद अब सीएम कौन बनेगा इसको लेकर चर्चा तेज है। दिल्ली चुनाव के रिजल्ट आने के बाद पीएम मोदी यूएस दौरे पर गए थे जहां से वो वापस आ गए हैं। उनके दिल्ली लौटने के साथ ही नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर चर्चा तेज है। माना जा रहा है कि दिल्ली में भी अन्य राज्यों के तर्ज पर एक सीएम और दो डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे। 

बिहार का बेटा बनेगा सीएम का सीएम ?

बड़ी बात यह है कि इस बार बिहार का एक चेहरा दिल्ली के गद्दी पर काबिज हो सकता है। संभावना जताई जा रही है कि दो डिप्टी सीएम में एक डिप्टी सीएम बिहार से हो सकते हैं। इस रेस में फिलहाल तीन नामों की चर्चा  तेज है। जिसमें अभय वर्मा, चंदन चौधरी और पंकज सिंह का नाम सबसे आगे है। लेकिन ये भी माना जा रहा है कि बीजेपी मध्य प्रदेश और राजस्थान की तरह किसी नए नाम से चौंका सकती है। चूकि दिल्ली में बीजेपी की जीत में पूर्वांचल के वोटरों का बड़ा योगदान रहा है ऐसे में माना जा रहा है कि एक डिप्टी सीएम का पूर्वांचल से होना तय है। 

पूर्वांचल वोटरों को मिलेगा बड़ा तोहफा

दरअसल, पूर्वांचल बाहुल्य 23 सीटों में से बीजेपी 17 सीट पर अपना कब्जा जमा चुकी है। पूर्वांचल के सीटों पर अब तक दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का वोट बैंक था। लेकिन अब वो वोट भाजपा में शिफ्ट हो गया है। ऐसे में बीजेपी पूर्वांचलियों को साधने के लिए पूर्वांचल से किसी नेता को डिप्टी सीएम का पद दे सकती है। आंकड़ों से समझे तो दिल्ली में करीब 45 लाख यानी 30 प्रतिशत पूर्वांचली मतदाता हैं, जो 23 सीटों पर निर्णायक हैं। 23 में से 17 सीटों पर बीजेपी का कब्जा हो गया है। 

बिहार पर पीएम की विशेष नजर

बिहार से डिप्टी सीएम बनाने के एक और अहम कारण यह माना जा रहै है कि अब से कुछ महीने बाद ही बिहार में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में बीजेपी बिहार से नाता रहने वाले नेता को जिम्मेदारी दे सकती है। बता दें कि 8 फरवरी को चुनावी नतीजे आने के बाद भी पीएम मोदी ने अपने भाषण में पूर्वांचल का जिक्र किया था और इसके पहले बजट में बिहार और पूर्वांचल पर फोकस रहा। पीएम ने अपनी रैलियों में बार-बार पूर्वांचल का जिक्र किया। खुद को पूर्वांचल का सांसद बताया। 

रेस में शामिल तीन नेता 

बता दें कि दिल्ली में डिप्टी सीएम बनने के रेस में जो तीन नाम अभय वर्मा, चंदन चौधरी और पंकज सिंह शामिल हैं वो सभी बिहार से नाता रखते हैं। अभय वर्मा बिहार के दरंभगा जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने लक्ष्मी नगर से लगातार दूसरी बार चुनाव जीता है। रेस में दूसरे नंबर पर चंदन चौधरी हैं जो बिहार के खगड़िया के रहने वाले हैं। चंदन खगड़िया के चक प्रयाग गांव के रहने वाले हैं। वो पहली बार संगम विहार विधानसभा सीट से चुनाव जीत कर विधायक बने हैं। वहीं पंकज कुमार सिंह बिहार के बक्सर जिले के ब्रह्मपुर प्रखंड के धरौली गांव के रहने वाले हैं। वो पहली बार विकासपुरी विधानसभा सीट से चुनाव जीते हैं। इन तीनों नेताओं का नाम डिप्टी सीएम बनने के रेस में सबसे आगे हैं। हालांकि बीजेपी किसी नए चेहरे का ऐलान कर चौंका भी सकती है। 

Editor's Picks