LATEST NEWS

बीजेपी के 27 साल बाद सत्ता में वापसी पर स्वाति मालीवाल ने AAP पर किया तीखा प्रकार, कहा-'रावण का भी घमंड....'

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे: बीजेपी ने 27 साल बाद सत्ता में वापसी की, जबकि अरविंद केजरीवाल समेत AAP के बड़े नेता अपनी सीटें नहीं बचा सके। स्वाति मालीवाल ने AAP पर किया तीखा प्रहार।

बीजेपी के 27 साल बाद सत्ता में वापसी पर स्वाति मालीवाल ने AAP पर किया तीखा प्रकार, कहा-'रावण का भी घमंड....'
Swati Maliwal- फोटो : social media

Delhi election 2025 results: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों ने राजधानी की राजनीति में एक बड़ा उलटफेर कर दिया है। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) को तगड़ा झटका लगा है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 27 साल बाद राजधानी में पूर्ण बहुमत हासिल करते हुए सत्ता में वापसी की है। चुनाव के नतीजों में AAP के कई बड़े चेहरे अपनी सीटें तक नहीं बचा सके, जिसमें अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और सौरभ भारद्वाज शामिल हैं।

AAP के दिग्गजों की हार पर स्वाति मालीवाल का कड़ा बयान

AAP के बड़े नेताओं की हार पर पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, "घमंड और अहंकार किसी का भी ज्यादा दिन नहीं टिकता। रावण का भी घमंड चूर-चूर हो गया था, तो ये तो अरविंद केजरीवाल हैं। जब भी किसी महिला के खिलाफ कुछ गलत हुआ है, तो भगवान ने उन गलत करने वालों को सजा दी है।"

स्वाति मालीवाल ने कहा कि दिल्ली की मौजूदा स्थिति बेहद खराब है। "दिल्ली पूरी तरह से कूडादान बन चुकी है। सड़कों की हालत खराब है, पानी गंदा है, नालियां ओवरफ्लो कर रही हैं और वायु प्रदूषण चरम पर है। यमुना नदी की सफाई तक नहीं हो पाई है। ऐसे में लोगों ने इन मुद्दों पर त्रस्त होकर वोट दिया और नतीजा ये रहा कि अरविंद केजरीवाल अपनी खुद की सीट भी नहीं बचा पाए।"

स्वाति मालीवाल ने AAP की कार्यशैली पर उठाए सवाल

स्वाति मालीवाल ने AAP नेताओं की कथनी और करनी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "नेताओं की कथनी और करनी में अंतर नहीं होना चाहिए, लेकिन AAP के नेताओं ने कहा कुछ और किया कुछ और। अरविंद केजरीवाल ने घर न लेने की बात की, लेकिन शीशमहल खड़ा कर लिया। सुरक्षा न लेने की बात कही, लेकिन खुद Z+ सुरक्षा ले ली। 10 सालों में AAP ने क्या किया, जनता ने अब उन्हें इसका जवाब दे दिया है।"

बीजेपी की जीत पर मालीवाल की प्रतिक्रिया

स्वाति मालीवाल ने बीजेपी की जीत पर उन्हें बधाई दी और उम्मीद जताई कि बीजेपी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी। उन्होंने कहा, "जब-जब नारी पर वार हुआ है, भगवान ने नारी का साथ दिया है। जनता ने बीजेपी को बहुत उम्मीदों के साथ वोट दिया है, और मैं चाहती हूं कि वे उन उम्मीदों पर खरे उतरें।" दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों ने AAP को बड़ा झटका दिया है, जबकि बीजेपी ने राजधानी में अपनी खोई हुई जमीन वापस पा ली है।

Editor's Picks