High Court News : दो नए न्यायाधीशों को दिलाई गई शपथ, अब इस उच्च न्यायालय में जजों की संख्या हुई 41

High Court News
High Court News - फोटो : news4nation

High Court News : दिल्ली उच्च न्यायालय में शुक्रवार को दो नए न्यायाधीशों ने पद की शपथ ली। इन न्यायाधीशों के शपथ लेने के बाद उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है।


मुख्य न्यायाधीश डी. के. उपाध्याय ने उच्च न्यायालय परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में न्यायमूर्ति रेणु भटनागर और रजनीश कुमार गुप्ता को शपथ दिलाई, जो यहां जिला न्यायपालिका में न्यायिक अधिकारी के रूप में कार्यरत थे।


मुख्य न्यायाधीश ने दोनों नए न्यायाधीशों को बधाई दी और उनका स्वागत किया। उन्हें शपथ दिलाने के बाद उन्होंने कहा, ‘‘बधाई हो। हमारे उच्च न्यायालय में आपका स्वागत है।’’

Nsmch
NIHER


इस महीने की शुरुआत में उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम द्वारा दो न्यायिक अधिकारियों के पक्ष में सिफारिश किए जाने के बाद केंद्र सरकार ने 19 फरवरी को दो नयी नियुक्तियों को अधिसूचित किया था। उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों के स्वीकृत पदों की संख्या 60 है और दो नयी नियुक्तियों के साथ वर्तमान संख्या बढ़कर 41 हो गई है।