LATEST NEWS

Bihar Teacher News: सरकारी स्कूलों में अगले सत्र से बदल जाएगा शिक्षा का तौर तरीका, ACS सिद्धार्थ का सख्त आदेश, नहीं मानने पर होगी कार्रवाई

Bihar Teacher News: ACS सिद्धार्थ ने सरकारी स्कूलों के लिए नया फरमान जारी किया है। जिसे नहीं मानने पर सख्त कार्रवाई होगी...

शिक्षा विभाग
method of education will change- फोटो : social media

Bihar Teacher News: बिहार के सरकारी स्कूलों में अगले शैक्षणिक सत्र से बच्चों को पाठ्यपुस्तकों के साथ अभ्यास पुस्तिका भी प्रदान की जाएगी। पहली बार कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के लिए हिंदी, अंग्रेजी और गणित के साथ-साथ रंग भरने का अभ्यास कराने वाली पुस्तिकाएं तैयार की गई हैं। इन पुस्तिकाओं में बच्चों को उत्तर लिखने होंगे, जिससे उनकी व्यावहारिक समझ में सुधार होगा। साथ ही, विद्यालयों में इन पुस्तिकाओं की नियमित जांच भी की जाएगी।

कक्षा 6 से 8 के छात्रों को कंप्यूटर पुस्तिका मिलेगी

कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा से जोड़ने के लिए उन्हें कंप्यूटर विषय की पुस्तकें दी जाएंगी। इनमें कंप्यूटर के संचालन और अन्य आवश्यक जानकारियां शामिल होंगी। यह पहल बिहार के सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और विद्यार्थियों में डिजिटल समझ विकसित करने के उद्देश्य से की गई है।

समय पर पुस्तक वितरण की तैयारी

शिक्षा विभाग ने पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को समय पर पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध कराने की योजना बनाई है। पुस्तकों की छपाई का कार्य शुरू हो चुका है और इसे फरवरी के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य है। मार्च के पहले सप्ताह तक सभी जिलों में किताबें पहुंचाने की योजना है, ताकि 1 अप्रैल को नए सत्र के पहले दिन ही छात्रों को पुस्तकें वितरित की जा सकें।

शिक्षा के तौर तरीकों में होगा बदलाव 

इस बार शिक्षा के तौर-तरीकों में भी बदलाव किया गया है। बच्चों को रटाने के बजाय उन्हें समझाने पर जोर दिया जाएगा, ताकि वे परीक्षा में किसी भी प्रकार के प्रश्नों का सही उत्तर दे सकें। इसके लिए अभ्यास पुस्तिकाओं को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है, जिससे विद्यार्थी सालभर अध्ययन कर परीक्षा से पहले पाठ्यक्रम का कम से कम दो से तीन बार पुनरावलोकन कर सकें।

Editor's Picks