LATEST NEWS

CBSE 10th-12th Exam: CBSC 10वीं 12वीं परीक्षा आज से शुरु, एग्जाम देने से पहले इन बातों को जान लीजिए, भूलकर भी ये लेकर ना जाएं...

CBSE 10th-12th Exam: सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी यानी आज से शुरू हो रही हैं। परीक्षा को लेकरर बोर्ड ने दिशा-निर्देश जारी किया है।

CBSE 10th and 12th exams
CBSE 10th and 12th exams- फोटो : social media

CBSE 10th-12th Exam:  CBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज यानी 15 फरवरी से सीसीटीवी निगरानी में शुरू होगी। पटना जोन से 10वीं में लगभग 1.60 लाख और 12वीं में 60 हजार से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा केंद्र पर एक घंटा पहले पहुंचना अनिवार्य होगा। वहीं सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर परीक्षा देने से वंचित किया जाएगा। सीबीएसई परीक्षा को कड़ी निगरानी के बीच ली जाएगी। 

देशभर के 7800 परीक्षा केंद्र पर होगा एग्जाम च

दरअसल, सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी यानी आज से शुरू हो रही हैं। इस बार सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षाएं आयोजित होंगी। स्कूलों में कैमरे लगाने के बाद ही परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में 44 लाख से अधिक छात्र इस साल शामिल होंगे। जानकारी अनुसार पटना जोन में 10वीं के 1.60 लाख और 12वीं के 60 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। राज्य में 200 से अधिक परीक्षा केंद्र और देशभर में करीब 7800 केंद्र स्थापित किए गए हैं।

आज इन विषयों की परीक्षा

आज कक्षा 10वीं की परीक्षाएं अंग्रेजी (संचार) और अंग्रेजी (भाषा और साहित्य) के पेपर से शुरू होंगी, जबकि कक्षा 12वीं की पहली परीक्षा 'आंत्रप्रेन्योरशिप' (उद्यमिता) की होगी। ये परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी। सभी छात्रों के लिए कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश जारी किए गए हैं, जिनका पालन अनिवार्य है। आइए जानते हैं उन नियमों के बारे में।

क्या पहनकर जाएं?

छात्रों को परीक्षा केंद्र पर अपनी स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर ही आना होगा। हालांकि, प्राइवेट छात्रों को हल्के और सादे कपड़े पहनने की अनुमति है। इसके अलावा, सभी छात्रों को अपने एडमिट कार्ड के साथ स्कूल का आईडी कार्ड या सरकारी द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा।

परीक्षा हॉल में क्या ले जाएं?

परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र कुछ आवश्यक वस्तुएं साथ ले जा सकते हैं, जिनमें ब्लू या रॉयल ब्लू पेन, राइटिंग पैड, रबर, ज्योमेट्री बॉक्स, स्केल, पारदर्शी थैली, पानी की बोतल, एनालॉग घड़ी, मेट्रो कार्ड, बस पास और कुछ पैसे शामिल हैं।

परीक्षा हॉल में क्या नहीं ले जाएं?

सीबीएसई के दिशा-निर्देशों के अनुसार, परीक्षा हॉल में कुछ वस्तुओं को ले जाने की सख्त मनाही है। इनमें किताबें, कागज के टुकड़े, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर, पेन ड्राइव, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, इयरफोन, माइक्रोफोन, ब्लूटूथ डिवाइस, स्मार्ट वॉच, कैमरा, पेजर और हेल्थ बैंड शामिल हैं। यदि कोई छात्र इन वस्तुओं को परीक्षा हॉल में लाता है, तो उसे परीक्षा से निष्कासित किया जा सकता है और उसे अगले दो वर्षों तक परीक्षा देने से प्रतिबंधित किया जा सकता है।

नकल रोकने के लिए सख्त नियम

संवेदनशील केंद्रों पर खास निगरानी रखी जाएगी। स्कूल ड्रेस और प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। प्रवेश पत्र में रोल नंबर, जन्म तिथि, परीक्षा का नाम, छात्र का नाम, माता-पिता का नाम, परीक्षा केंद्र की जानकारी, दिव्यांग छात्रों की श्रेणी, एडमिट कार्ड आईडी और विषयवार परीक्षा तिथियां दी गई हैं।

कड़ी कार्रवाई के प्रावधान

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने या प्रश्न पत्र पोस्ट करने पर वर्तमान और अगले वर्ष की परीक्षाएं रद्द की जाएंगी। उत्तरपुस्तिका में गाली, धमकी या करेंसी रखने पर सख्त कार्रवाई होगी। परीक्षा केंद्र में मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, इयरफोन आदि ले जाने या उपयोग करने पर अनुचित साधन (नकल) माना जाएगा और परीक्षा देने से वंचित किया जाएगा।

Editor's Picks