Bihar Teacher News:बिहार शिक्षक बहाली पर संकट के बादल, इस कारण रार में फंसी टीआरई-4 की नियुक्ति , शिक्षा विभाग की हो रही फजीहत

Bihar Teacher News: बिहार में टीआरई-4 के तहत लगभग 26 हजार विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति फिलहाल अटकी हुई है।...

Bihar TRE-4 Appointments
बिहार के 26 हजार शिक्षक अभ्यर्थियों की उम्मीदों पर फिरा पानी- फोटो : X

Bihar Teacher News:  बिहार में विद्यालय अध्यापकों की भर्ती का कारवां एक बार फिर प्रशासनिक पेचीदगियों की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है। करीब 26 हजार पदों पर होने वाली TRE 4 की बहाली पर 'रोस्टर क्लियरेंस' का ग्रहण लग गया है। आलम यह है कि शिक्षा विभाग की सुस्त कार्यशैली और सामान्य प्रशासन विभाग की नुक्ताचीनी ने हजारों अभ्यर्थियों की उम्मीदों पर फिलहाल सस्पेंस की चादर डाल दी है।

दरअसल, शिक्षा विभाग ने बड़े उत्साह के साथ जिलों से प्राप्त रोस्टर रिपोर्ट सामान्य प्रशासन विभाग को भेजी थी, लेकिन वहां तकनीकी समीक्षा के दौरान जो विसंगतियां (खामियां) उजागर हुईं, उसने विभाग की साख पर सवालिया निशान लगा दिया। आनन-फानन में सोमवार को विकास भवन में मैराथन बैठक बुलाई गई, जिसमें सूबे के तमाम जिलों के शिक्षा अधिकारियों और स्थापना प्रभारियों को तलब किया गया।

सुबह 10 बजे से शाम तक चली इस जद्दोजहद में अधिकारियों को स्पष्ट हिदायत दी गई कि बिना किसी कोताही के रोस्टर को दुरुस्त किया जाए। सूत्र बताते हैं कि कई जिलों के आंकड़ों में भारी झोल था, जिसे मौके पर ही सुधारा गया, जबकि कइयों को सख्त चेतावनी के साथ मोहलत दी गई है।

यह महज एक तकनीकी देरी नहीं, बल्कि प्रशासनिक अधिकारियों की वह लापरवाही है जो सरकार की 'रोजगार वाली छवि' को नुकसान पहुंचा सकती है। नियुक्ति की राह में अभी कई दुश्वारियां बाकी हैं:

सुधार के बाद रिपोर्ट दोबारा सामान्य प्रशासन को जाएगी।वहां से हरी झंडी मिलने के बाद 'खजाने' की अनुमति जरूरी होगी। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि रोस्टर में जर्रा बराबर भी चूक हुई, तो पूरी बहाली अदालती चक्करव्यूह में फंस सकती है।एक तरफ जहां अभ्यर्थी परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ प्रशासनिक दकयानूसी ने उनकी बेचैनी बढ़ा दी है। हालांकि, विभाग का दावा है कि वे किसी तरह की जल्दबाजी के बजाय पारदर्शिता को तरजीह दे रहे हैं ताकि भविष्य में कोई 'कानूनी अड़चन' न आए।

परंतु सवाल वही है क्या अगले एक हफ्ते में यह गुत्थी सुलझ पाएगी? या फिर 'तारीख पर तारीख' का सिलसिला TRE 4 के भविष्य को अधर में लटकाए रखेगा?