Bihar Vidhansabha chunav 2025: AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अख़्तरुल इमान बोले ‘NDA और INDIA सत्ता के पुजारी, हम आवाम के हक़ की लड़ाई लड़ेंगे’
Bihar Vidhansabha chunav 2025: पटना से किशनगंज लौटते वक़्त AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख़्तरुल इमान ने बिहार की मौजूदा सियासत पर तीखा हमला बोला।

Bihar Vidhansabha chunav 2025: पटना से किशनगंज लौटते वक़्त AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख़्तरुल इमान ने कटिहार रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत में बिहार की मौजूदा सियासत पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि AIMIM इस बार पहले से ज़्यादा मजबूती के साथ मैदान में उतरेगी और इसके लिए एक नया राजनीतिक मोर्चा ग्रैंड डेमोक्रेटिक अलायंस तैयार किया गया है।
अख़्तरुल इमान ने बताया कि स्वामी प्रसाद मौर्य की पार्टी भी इस गठबंधन का हिस्सा बन चुकी है, और जल्द ही कई अन्य दल भी GDA में शामिल होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि “हमारा मक़सद सत्ता पाना नहीं, बल्कि जनता की आवाज़ को सदन तक पहुँचाना है। AIMIM हमेशा दलित, मज़दूर, कमज़ोर और ग़रीब तबक़े के हक़ की लड़ाई लड़ती रही है और आगे भी यही हमारी जंग रहेगी।”
पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि एनडीए (NDA) और इंडिया गठबंधन (INDIA) दोनों में सीट बंटवारे को लेकर उथल-पुथल क्यों जारी है, तो उन्होंने तल्ख़ अंदाज़ में कहा कि “ये सब सत्ता के पुजारी हैं। इन लोगों को आवाम के बुनियादी मसाइल से कोई लेना-देना नहीं। बड़ी अजीब बात है कि जो लोग बीस साल से बिहार पर हुकूमत कर रहे हैं, वही आज टिकट बाँटने में आपस में लड़ रहे हैं। इससे साफ़ है कि इन्हें सिर्फ़ कुर्सी चाहिए, आवाम नहीं।”
उन्होंने कहा कि AIMIM का मक़सद सत्ता नहीं, सच्चाई और इंसाफ़ की सियासत करना है। उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता अब विकल्प तलाश रही है और GDA उस विकल्प की सूरत में उभर रहा है।
लालू परिवार के ख़िलाफ़ अदालत के फ़ैसले और बिहार की बदलती राजनीति पर पूछे गए सवाल पर अख़्तरुल इमान ने बेबाकी से कहा कि “यह अदालत का मामला है, लेकिन बिहार के आम लोगों के लिए करप्शन अब बुरा नहीं रहा। यह हमारे समाज की सोच बन चुकी है कि रिश्वतख़ोरी या भ्रष्टाचार कोई गुनाह नहीं। जब तक जनता ख़ुद इसे बुरा नहीं मानेगी, तब तक राजनीति में सफ़ाई नहीं आएगी।”
उन्होंने मीडिया को भी सीख देते हुए कहा कि पत्रकारों को “ख़बर पर असरअंदाज़” होना चाहिए कि
“मीडिया ही सच का आईना होता है, इसलिए सच्चाई दिखाने से पीछे न हटे। आज के दौर में मीडिया को निष्पक्ष रहना और भी ज़रूरी है, क्योंकि जनता का भरोसा अब वही संभाल सकता है।”
अख़्तरुल इमान के तेवर से साफ़ है कि AIMIM बिहार की सियासत में तीसरे मोर्चे को मज़बूती से खड़ा करने के मूड में है। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार की जमीनी लड़ाई “जनता बनाम सत्ता” की होगी, और AIMIM हर गरीब, मजदूर, दलित और बेआवाज़ तबके की आवाज़ बनेगी।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह