चुनाव से पहले ही भाजपा को लगा बड़ा झटका, विधायक का इस्तीफा, अब थामेंगे तेजस्वी यादव का लालटेन
दरभंगा जिले के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मिश्रीलाल यादव ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया. चुनाव से पहले यह भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

Bihar Election 2025 : साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने मिश्रीलाल यादव ने पहले मुकेश सहनी को झटका दिया और अब विधानसभा चुनाव 2025 के पहले भाजपा के लिए मुसीबत बन गए. वीआईपी छोड़कर भाजपा में आए मिश्रीलाल यादव ने अब बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है अपना इस्तीफा देने के साथ ही मिश्रीलाल यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी में गरीबों और पिछड़ों का सम्मान नहीं है और पार्टी ने दलितों-पिछड़ों के लिए कभी काम नहीं किया. उन्होंने कहा,“बीजेपी गरीबों और पिछड़ों की विरोधी पार्टी है. मैंने हमेशा गरीबों के मान-सम्मान की रक्षा की है. मैं समाजवादी और सेक्युलर विचारधारा का व्यक्ति हूँ.
मिश्रीलाल यादव ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि आज पिछड़े दलित के साथ मेरा अपमान हो रहा है, मेरे स्वाभिमान पर ठेस पहुंच रही है. मेरे जैसे विधायक को बीजेपी में स्वाभिमान बचाना मुश्किल हो रहा है. मैं आज बिहार बीजेपी से इस्तीफा दे रहा हूं. उन्होंने अभी किसी पार्टी में जाने का तो ऐलान नहीं किया है, लेकिन यह जरूर कहा कि जहां उन्हें सम्मान मिलेगा वह वहां जाएंगे.
मिश्रीलाल यादव ने कहा कि अलीनगर में एनडीए पहली बार उनके कारण चुनाव जीता और वे एक संघर्षशील यादव परिवार से आते हैं. उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत मुखिया चुनाव जीतकर राजनीति की शुरुआत की और दरभंगा से दो बार एमएलसी रहने के बाद वर्तमान में अलीनगर से विधायक हैं. यादव ने कहा कि वे हमेशा गरीबों के मान-सम्मान की रक्षा करते रहे हैं और खुद को एक समाजवादी और सेक्युलर विचारधारा वाला व्यक्ति मानते हैं.
राजद में जाने के संकेत
मिश्रीलाल यादव के राजद में जाने की चर्चा है. साल 2020 में VIP की टिकट से जीता था. हालांकि बाद में वे भाजपा में चले आये. कहा जा रहा है कि उनको इस बार भाजपा टिकट नहीं देगी. ऐसे में उन्होंने फिर से चुनाव के ठीक पहले अपना पाला बदलने का फैसला लिया है.