Bihar Politics: अमित शाह का ऐलान, इस दिन होगा एनडीए में सीट बंटवारे का ऐलान, नवरात्रि के बाद बढ़ेगा सियासी पारा

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। सीट बंटवारे को लेकर चर्चा तेज है। इसी बीच अमित शाह ने ऐलान किया है नवरात्रि के बाद एनडीए में सीट बंटवारे का ऐलान होगा।

अमित शाह
अमित शाह का ऐलान - फोटो : social media

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज है। एक और जहां विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान का इंतजार किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर पार्टियों में सीट बंटवारे और उम्मीदवारों के चयन को लेकर माथापच्ची जारी है। नेताओं का बिहार दौरा भी जारी है। बीते दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने एनडीए की मजबूती का दावा किया। शाह ने कहा कि एनडीए पूरी तरह से एकजुट है और दुर्गा पूजा के बाद सीटों के बंटवारे का ऐलान कर दिया जाएगा।

गृह मंत्री का ऐलान 

गृह मंत्री समस्तीपुर के सरायरंजन और फारबिसगंज (पूर्णिया) में आयोजित कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी को भाजपा प्रत्याशी मानकर पूरे मनोयोग से चुनावी मैदान में उतरें। सरायरंजन इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार में शाह ने मिथिला और तिरहुत क्षेत्र के 11 सांगठनिक जिलों से आए 500 से अधिक कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को उत्तर बिहार की सभी सीटें जीतने का टास्क देते हुए कहा कि हर बूथ को जीतने की रणनीति बनाई जाए।

घुसपैठियों को चुन चुनकर निकाला जाएगा 

इसके बाद शाह ने फारबिसगंज हवाई अड्डा मैदान में पूर्णिया, कोसी और भागलपुर प्रमंडल के चार हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यदि एनडीए की सरकार भारी बहुमत से बनती है तो सीमावर्ती जिलों अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार से घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर निकाला जाएगा। उन्होंने इस चुनाव को बिहार के भविष्य से जोड़ते हुए कहा कि यह लड़ाई सिर्फ विकास और बाढ़ से मुक्ति की नहीं, बल्कि घुसपैठ रोकने और ‘जंगलराज’ की वापसी रोकने की भी है।

160 से ज्यादा सीटों का लक्ष्य

अमित शाह ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि एनडीए को 160 से ज्यादा सीटें जीतने का संकल्प लेना होगा। उन्होंने दावा किया कि कार्यकर्ताओं की एकजुट मेहनत से बिहार में एनडीए की सरकार एक बार फिर मजबूत बहुमत के साथ बनेगी। बता दें कि एनडीए का दावा है कि एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी और एनडीए 225 से अधिक सीटों पर परचम लहराएगा। बिहार में चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी पर रंग लेने लगी है।