Bihar Politics: बिहार में केजरीवाल चलाएंगे झाड़ू, दिल्ली विधानसभा चुनाव हारने के बाद अब नीतीश के खिलाफ बड़ी तैयारी, बीजेपी-तेजस्वी की बढ़ेगी टेंशन...

Bihar Politics: बिहार में चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां अब तेज हो गई है। सभी पार्टियों की नजर बिहार में है। ऐसे में अब अरविंद केजरीवाल भी बिहार में अपना किस्मत आजमा सकते हैं। उनकी पार्टी बिहार में चुनाव लड़ सकती है।

Arvind Kejriwal
बिहार में भी केजरीवाल - फोटो : social media

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। सभी पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। इसी बीच एनडीए और महागठबंधन को टेंशन देने वाली खबर सामने आ रही है। जानकारी अनुसार दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। साथ ही बिहार में अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए केजरीवाल बिहार में जनसंपर्क यात्रा करेंगे। केजरीवाल के इस फैसले से ना सिर्फ बीजेपी और नीतीश की बल्कि तेजस्वी यादव की भी टेंशन बढ़ सकती है।  

केजरीवाल बिहार में आजमाएंगे किस्मत

दरअसल, शनिवार को पटना स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के बिहार चुनाव प्रभारी अजेश यादव ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि AAP आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी। अजेश यादव ने बताया कि पार्टी फिलहाल यह तय नहीं कर पाई है कि वह कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, लेकिन रणनीति साफ है।  AAP केवल उन्हीं सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी जहां जीत की प्रबल संभावना होगी। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार चयन से लेकर पूरी चुनावी रणनीति जमीनी स्तर के आकलन के आधार पर तय की जाएगी। साथ ही पार्टी अपने पुराने और समर्पित कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता देगी।

"बिहार में भी केजरीवाल" यात्रा

पार्टी ने बिहार में "बिहार में भी केजरीवाल" नामक जनसंपर्क यात्रा की शुरुआत का ऐलान किया है। जिसके माध्यम से दिल्ली और पंजाब में लागू किए गए विकास मॉडल को गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा। पार्टी का उद्देश्य पारदर्शी, ईमानदार और जनहितकारी राजनीति को बिहार में मजबूती से स्थापित करना है। AAP ने अपने मुख्य चुनावी मुद्दों की भी घोषणा की। इनमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण, मुफ्त बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं और बेरोजगारी तथा पलायन की रोकथाम शामिल हैं। पार्टी का कहना है कि वह दिल्ली की तरह बिहार में भी क्रांतिकारी बदलाव लाने को प्रतिबद्ध है।

Nsmch
NIHER

नीतीश सरकार पर साधा निशाना

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अजेश यादव ने नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए जूझ रहे हैं। उन्होंने दिल्ली की केजरीवाल सरकार की योजनाओं का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली में बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा, महिलाओं को मुफ्त बस सेवा और मोहल्ला क्लीनिक जैसी सुविधाएं दी गईं, जबकि बिहार में जनता इनसे वंचित है। शराबबंदी पर भी उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि "शराब कागज़ पर बंद है, लेकिन होम डिलीवरी अब भी जारी है।" AAP का कहना है कि बिहार बदलाव चाहता है और पार्टी उस बदलाव की सच्ची और ईमानदार आवाज़ बनने को तैयार है।