Bihar Attack on Police: बिहार में पुलिस टीम पर हमला, छात्र की चाकू से हत्या से भड़की भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, कई अफसर जख्मी

इंटर छात्र कृष्णा गुप्ता की बेरहमी से चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। कातिलों ने उसका लहूलुहान शव उसके ही घर के दरवाज़े पर फेंक दिया। सुबह जब लाश मिली तो इलाके में आफ़त मच गई और सैकड़ों लोग गुस्से में सड़कों पर उतर आए।

Bihar Attack on Police: बिहार में पुलिस टीम पर हमला, छात्र क
बिहार में पुलिस टीम पर हमला- फोटो : social Media

कटेया थाना क्षेत्र के पटखौली गांव में इंटर छात्र कृष्णा गुप्ता की बेरहमी से चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। कातिलों ने उसका लहूलुहान शव उसके ही घर के दरवाज़े पर फेंक दिया। सुबह जब लाश मिली तो इलाके में आफ़त मच गई और सैकड़ों लोग गुस्से में सड़कों पर उतर आए।बिहार के गोपालगंज ज़िले में मंगलवार को क़ानून-व्यवस्था की हालत तब बिगड़ गई जब कत्ल के मामले में गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया। 

सूचना पर पुलिस ने आनन-फानन में एक आरोपी को हिरासत में लिया और थाने ले जाने लगी। लेकिन भीड़ का ग़ुस्सा इतना भड़क चुका था कि उन्होंने रास्ते में ही आरोपी की बेरहमी से पिटाई कर दी। हालात बेकाबू होते देख जब पुलिस ने सख़्ती दिखाई, तो भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। ईंट-पत्थरों की बरसात में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस हमले में हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता, कटेया थाना प्रभारी और एडीपीओ समेत दर्जनों अफसर जख्मी हुए।

इलाके का माहौल अचानक जंग का मैदान बन गया। भगदड़ और अफ़रा-तफ़री के बीच पुलिस बल को पीछे हटना पड़ा। देखते ही देखते पूरा पटखौली गांव छावनी में तब्दील हो गया। हालात पर क़ाबू पाने के लिए कई थानों की फोर्स और भारी संख्या में जवान तैनात किए गए।

डीएम पवन कुमार सिन्हा और एसपी अवधेश दीक्षित खुद मौक़े पर पहुंचे और आक्रोशित भीड़ को शांत कराने की मशक्कत की। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद हालात काबू में आए और गांव में तनाव के बावजूद शांति बहाल कराई गई।

मामले की जड़ इश्क़ और अदावत से जुड़ी बताई जा रही है। मृतक कृष्णा गुप्ता इंटर का छात्र था और पिछले एक साल से पड़ोस की लड़की से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था। सोमवार देर रात प्रेमिका के बुलावे पर वह उसके घर गया था। वहीं लड़की के परिजनों ने उसे देख लिया और ग़ुस्से में चाकू से गोदकर कत्ल कर डाला। उसके बाद शव को घर के बाहर फेंक दिया गया।

पुलिस ने कथित प्रेमिका, उसके भाई और मां को हिरासत में लिया है, जबकि मुख्य आरोपी प्रेमिका का चाचा अभी भी फरार है। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है। आरोपी के घर से कृष्णा का खून से सना कपड़ा भी बरामद किया गया है।

फिलहाल गांव में भारी पुलिस बल की मौजूदगी है और हालात सामान्य बताए जा रहे हैं, लेकिन घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि प्रेम-प्रसंग से शुरू हुई रंजिश कब खूनी खेल में बदल जाती है, इसका अंदाज़ा लगाना आसान नहीं।