Bihar Vidhansabha Election: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख तय ! इस दिन होगा ऐलान, इतने चरणों में होगा मतदान

Bihar Vidhansabha Election: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी अब अंतिम चरण में है। मिली जानकारी अनुसार इस दिन चुनाव आयोग चुनाव की घोषणा करेगा। जिसके बाद से ही आचार सहिंता लागू हो जाएगा।

बिहार विधानसभा चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख तय ! - फोटो : social media

Bihar Vidhansabha Election: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी अब आखिरी चरण में है। चुनाव आयोग चुनाव की तैयारियों को अंतिम रुप दे रहा है। इसी बीच बड़ी जानकारी सामने आ रही है। मिली जानकारी अनुसार जल्द ही विधानसभा की तारीखों का ऐलान होने वाला है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मतदान की प्रक्रिया दो से तीन चरणों में हो सकता है। वहीं चुनाव के ऐलान होते ही आचार सहिंता लागू हो जाएगा। जिसके बाद प्रदेश में किसी प्रकार की कोई चुनावी घोषनाएं नहीं की जाएगी। 

 दिल्ली में हुई समीक्षा बैठक 

दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को दिल्ली में समीक्षा बैठक हुई। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुजियाल ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार को तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। इसमें दावा-आपत्तियों का निष्पादन, नए मतदाताओं के नाम जुड़ने की प्रक्रिया, प्रत्येक 1200 मतदाताओं पर एक केंद्र का निर्धारण, कर्मियों का डेटाबेस और ट्रेनिंग की तैयारियां शामिल रहीं।

इस दिन होगा चुनाव का घोषणा 

सूत्रों से मिल रही जानकारी अनुसार, चुनाव आयोग 30 सितंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन करेगा। इसके बाद अक्टूबर के पहले सप्ताह में चुनाव की घोषणा संभव है। दो से तीन चरणों में मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी तो वहीं 20 नवंबर तक चुनाव के परिणाम की घोषणा भी संभव है। वहीं बैठक में मतदाताओं को जागरूक कर मतदान केंद्र तक लाने के अभियान पर भी चर्चा हुई।

फेक न्यूज बड़ी परेशानी 

चुनाव आयोग की मानें तो इस बार सबसे बड़ी चुनौती फेक न्यूज रही। लोगों को गणना प्रपत्र भरने और दस्तावेज संलग्न करने के लिए बीएलओ को घर-घर भेजना पड़ा। यह समीक्षा बैठक तीसरे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों के सम्मेलन के तहत नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल मैनेजमेंट में हुई।

देशभर में होगी एसआईआर की तैयारी

निर्वाचन आयोग ने संकेत दिया है कि साल के अंत तक पूरे देश में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) शुरू किया जाएगा। इस प्रक्रिया का उद्देश्य है कि वोटर लिस्ट से अवैध प्रवासियों को हटाया जा सके और कोई भी योग्य नागरिक छूट न जाए। अगले साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए एसआईआर को समय रहते लागू करने की तैयारी की जा रही है।