बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग का बड़ा निर्देश, 6 अक्टूबर के बाद नीतीश सरकार नहीं कर पाएगी यह काम, जानिए कब पड़ेगा वोट
बिहार विधानसभा चुनाव की तिथियों के ऐलान को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा संकेत दिया है. आयोग ने राज्य में तबादला और स्थानांतरण की प्रक्रिया को लेकर एक महत्वपूर्ण पत्र जारी किया है.

Bihar Assembly Election : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के तहत भारत निर्वाचन आयोग ने एक महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है। आयोग ने राज्य सरकार से कहा है कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों के स्थानांतरण/पदस्थापन को 6 अक्टूबर 2025 तक पूरा कर लिया जाए। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजनाल ने राज्य के मुख्य सचिव सहित सभी संबंधित विभागों और वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र भेजकर अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
चुनाव आयोग के इस पत्र के आधार पर अब तय हो गया है कि बिहार में चुनाव की घोषणा 6 अक्टूबर के बाद होगी। चुनाव आयोग के इस सख्त रुख से संकेत मिलते हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना 6 अक्टूबर के बाद ही जारी हो सकती है। दरअसल, चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए आयोग की कोशिश रहती है कि किसी प्रकार का तबादला चुनाव तिथियों के बीच में नहीं किया जाए। इसलिए आयोग ने स्पष्ट रूप से कहा है कि तबादला और स्थानांतरण की प्रक्रिया को 6 अक्टूबर तक पूरा किया जाए. साथ ही अनुपालन की रिपोर्ट 6 अक्टूबर 2025 तक भारत निर्वाचन आयोग को भेजनी होगी।
दिवाली-छठ के बाद चुनाव
बिहार में चुनाव की तारीखों को दिवाली और छठ के बाद रखा जा सकता है. राज्य के सबसे बड़े त्योहार के रूप में छठ पूजा का आयोजन होता है. ऐसे में अक्टूबर के अंतिम सप्ताह मेंछठ की समाप्ति के ठीक बाद चुनाव तारीखों को रखे जाने की संभावना है. वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में तीन चरणों में चुनाव हुए थे. माना जा रहा है कि इस बार चुनाव को 2 चरण में निपटाने की योजना बन सकती है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो अधिकतम तीन चरणों में ही चुनाव संपन्न होगा.