Bihar Election 2025: बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, शाम तक सीट बंटवारे पर हो जाएगा ऐलान! BJP जारी करेगी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट?

Bihar Election 2025: दिल्ली में आज बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। माना जा रहा है कि आज सीट शेयरिंग पर बात पक्की हो सकती है..पढ़िए आगे

BJP Central Election Committee meeting
BJP Central Election Committee meeting- फोटो : social media

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है। पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया खत्म होने में मात्र 5 दिन शेष है। लेकिन अभी तक ना तो महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चीजें फाइनल हुई है और ना ही महागठबंधन में कोई बात बनी है। दोनों ही गठबंधन में सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों के नामों पर गहन मंथन की जा रही है। इसी बीच आज दिल्ली में बिहार की सियासी खिचड़ी पकने वाली है। एक ओर जहां दिल्ली में आज सीईसी की बैठक बुलाई गई तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुलाकात करेंगे। जानकारी अनुसार आज से कल में दोनों ही गठबंधन फैसला ले लेगी।  

बीजेपी की CEC की बैठक आज 

सूत्रों के अनुसार, शनिवार देर रात तक बिहार प्रभारी विनोद तावड़े के दिल्ली स्थित आवास पर बीजेपी नेताओं की अहम बैठक हुई। जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय मौजूद रहे। इधर, दिल्ली में आज भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक बुलाई गई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगेगी और आज शाम तक पार्टी की पहली उम्मीदवार सूची जारी हो सकती है।

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल रहेंगे बड़े नेता

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, बीएस येदियुरप्पा, सर्वानंद सोनोवाल, भूपेंद्र यादव और बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान शामिल रहेंगे। बीते कई दिनों से पटना में बिहार बीजेपी चुनाव समिति की लगातार बैठकें चल रही थीं, जिसमें सभी सीटों पर संभावित नामों की समीक्षा की गई। पार्टी की राज्य इकाई ने हर विधानसभा सीट से 3-3 नामों का पैनल तैयार कर केंद्रीय समिति को सौंपा है।

आज जारी हो सकता है अंतिम लिस्ट 

अब केंद्रीय चुनाव समिति हर सीट पर एक नाम को अंतिम रूप देगी। पटना में हुई पिछली समीक्षा बैठक में धर्मेंद्र प्रधान, विनोद तावड़े, सम्राट चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सहित तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद थे। सूत्रों के अनुसार, सीटों के बंटवारे और उम्मीदवारों के चयन को लेकर भाजपा और सहयोगी दलों के बीच अंतिम सहमति बनने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है।