सम्राट चौधरी, मंगल पांडेय को भाजपा ने चुनाव मैदान में उतारा, 10 बीजेपी विधायकों का कटा टिकट

Samrat Chaudhary and Mangal Pandey
Samrat Chaudhary and Mangal Pandey- फोटो : news4nation

Bihar Election :  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को अपने 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। भाजपा ने इस बार अपने कई दिग्गज नेताओं को चुनाव मैदान में उतारा है. इसमें उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का नाम भी शामिल है. लंबे अरसे के बाद सम्राट चौधरी चुनाव मैदान में उतर रहे हैं. वे फ़िलहाल एमएलसी हैं और अब तक सिर्फ एक बार राजद के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीते थे. अब वे तारापुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में उतर रहे हैं. 


इसी तरह मंगल पांडेय को सिवान से उम्मीदवार बनाया गया है. वे पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. साथ ही उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा लगातार 5वीं बार लखीसराय से उम्मीदवार बनाए गए हैं. पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेनू देवी भी भाजपा उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल हैं.  वहीं नौ वर्तमान विधायकों का टिकट काट दिया गया है। पार्टी ने स्पष्ट संदेश दिया है कि इस बार प्रदर्शन और जनस्वीकृति के आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन किया गया है।


बीजेपी की पहली सूची में जिन विधायकों के टिकट कटे हैं, उनमें रीगा से मोतीलाल प्रसाद, राजनगर से रामप्रीत पासवान, नरपटगंज से जय प्रकाश यादव, गोरा बोरम से सर्वथा सिंह, ओराई से रामप्रताप राय, कटोरिया से निकी हेम्ब्रम, कुम्हरार से अरुण सिन्हा, पटना साहिब से नंद किशोर यादव, मुंगेर से प्रणव यादव और आरा से अमरेंद्र प्रताप शामिल हैं। इन सीटों पर पार्टी ने नए उम्मीदवारों को मौका दिया है।


वहीं सात सीटों सीतामढ़ी, सीवान, दानापुर, बिक्रम, अरवल, औरंगाबाद और गरूआ पर 2020 में चुनाव हारने वाले उम्मीदवारों को बदला गया है। इन सीटों पर इस बार नए चेहरों को उतारा गया है ताकि संगठन में नई ऊर्जा लाई जा सके। इसके अलावा दो सीटें, तेघरा और तारापुर, जो पिछली बार जदयू के खाते में थीं, इस बार बीजेपी के हिस्से में आई हैं। इन सीटों पर भी पार्टी अपने प्रत्याशी उतारेगी।