Bihar Election 2025: भाजपा प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान ने की सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात, एनडीए में सीट बंटवारे पर मंथन तेज

एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर चल रहे पेंच के बीच भाजपा प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है. इससे एनडीए के घटक दलों में सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देने पर जल्द ही बड़ा फैसला आ सकता है.

BJP in-charge Dharmendra Pradhan
BJP in-charge Dharmendra Pradhan- फोटो : news4nation

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी क्रम में केन्द्रीय मंत्री और भाजपा के बिहार प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में आगामी चुनाव की तैयारियों और NDA की रणनीति को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। नीतीश कुमार से हुई मुलाकात के दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी मौजूद रहे। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह बैठक एनडीए के भीतर सीटों के फॉर्मूले को लेकर प्रारंभिक बातचीत का संकेत है।


बिहार की राजनीति में अक्सर सीट शेयरिंग बड़ा विवाद बनता रहा है। एनडीए में भी घटक दलों के बीच अभी तक सीटों के बंटवारे पर कोई फैसला नहीं हुआ है. ऐसे में धर्मेन्द्र प्रधान की सीएम नीतीश से मुलाकात उस पेंच को सुलझाने और चुनाव अभियान को एनडीए मजबूती से आगे बढ़ाए उस दिशा में बेहद अहम माना जा रहा है. धर्मेन्द्र प्रधान की भूमिका एनडीए के दलों के बीच सामंजस्य बैठाने और एनडीए को एकजुट रखकर चुनावी मैदान में उतारने की है।


विशेषज्ञों का कहना है कि भाजपा का फोकस इस बार संगठन विस्तार और नए चेहरों को मौका देने पर रहेगा, जबकि जदयू मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे और उनकी छवि के सहारे चुनाव लड़ना चाहती है। आगामी दिनों में धर्मेन्द्र प्रधान की कई दौर की बैठकें प्रदेश भाजपा और जदयू नेताओं के साथ हो सकती हैं, जिससे चुनावी खाका और साफ हो जाएगा। 


धर्मेन्द्र प्रधान पहले भी 2020 के विधानसभा चुनाव में बिहार भाजपा के प्रभारी रह चुके हैं और उस समय एनडीए गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया था। इस बार भी पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है और सीटों के बंटवारे सहित संगठन की मजबूती की अहम जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है।