मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने भोजपुरी और मैथिली में बिहार के मतदाताओं को दिया संदेश, विधानसभा चुनाव पर हुआ बड़ा ऐलान

Bihar Election : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर रविवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बड़ा ऐलान किया. पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग की टीम राजधानी पटना में मैराथन बैठक करके चुनावी तैयारियों की समीक्षा की है. चुनाव आयोग की टीम राजधानी पटना में मैराथन बैठक करके चुनावी तैयारियों की समीक्षा कर चुका है.
वहीं भोजपुरी और मैथिली में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने भाषण शुरू किया . उन्होंने कहा कि बिहार के सब मतदाता के अभिवादन करत बानी, बिहार के सभी मतदाता के अभिवादन करई छी- ज्ञानेश कुमार, जैसे हम महापर्व छठ को आस्था और उत्सव की तरह मनाते हैं, उसी तरह लोकतंत्र के महापर्व को भी मनाएं, अपना भागीदारी पक्का करीं, जिम्मेदारी निभाईं और वोट जरूर करीं.
बिहार में हुए एसआईआर को लेकर उनहोंने कहा कि बूथ लेवल ऑफिसर ने पहली बार देश में इतना बड़ा काम किया- चुनाव आयोग, मतदाताओं के साथ काम करते हुए मतदाता सूची को शुद्ध किया। देश के बाकी बूथ लेवल ऑफिसर्स को भी बिहार से प्रेरणा मिलेगी। जैसे वैशाली ने देश को गणतंत्र दिया, वैसे ही बिहार के बीएलओ ने SIR में एक कीर्तिमान स्थापित कर दिया।
उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्य सचिव, DGP और बाकी अफसरों के साथ हमने बैठक की, ये हमारे काम का अंतिम चरण, इसके बाद हम दिल्ली लौट जाएंगे। हमने BLO और BLA की ट्रेनिंग कराई। पहली बार हमने पुलिस अफसरों की ट्रेनिंग बिहार के बजाए दिल्ली में कराई .
उन्होंने कहा कि 24 जून 2025 से हमने SIR शुरू कर दिया था और समय पर इसे पूरा किया, हमने काफी वर्षों के बाद बूथ लेवल अफसरों और कर्मचारियों का भत्ता बढ़ाया। अब BLO को भी मिलेगा आईकार्ड .
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में पहली बार बड़ी पहलकरते हुए CEC ज्ञानेश कुमार ने कहा कि सुनने में आता था कि वोटर आईडी कार्ड मिलने में देरी होती थी। लेकिन अब चुनाव आयोग ने ऐसी व्यवस्था की है कि वोटर को 15 दिन के अंदर उनका वोटर आईडी कार्ड मिल जाएगा।