Bihar Election 2025: सीएम नीतीश को फिर लगा बड़ा झटका, पार्टी के दो बड़े नेताओं ने छोड़ा साथ, जानिए किस दल में होंगे शामिल
Bihar Election 2025: सीएम नीतीश को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। सीएम नीतीश के दो बड़े नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। चुनाव से पहले नेताओं का एक पार्टी से दूसरे पार्टी में जाने का दौर जारी है...

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया जारी है। पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन चल रही है। एनडीए में सीट बंटवारा का ऐलान हो चुका है। जबकि दूसरी ओर महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर अब तक कोई घोषणा नहीं हुई है। सियासी सरगर्मी के बीच नेताओं का एक पार्टी से दूसरे पार्टी में जाने का सिलसिला भी जारी है। इसी बीच सीएम नीतीश को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। सीएम नीतीश की पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं ने जदयू से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है।
दो वरिष्ठ नेताओं ने दिया इस्तीफा
चुनाव से पहले कई नेताओं का अपनी पार्टी से मोह भंग हो रहा है। इसी कड़ी में पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने जदयू से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। आज डेढ़ बजे पार्टी की सभी पदों के सात सक्रिय सदस्यता से इस्तीफा देंगे। वहीं मंजीत सिंह राज्य नागरिक पर्षद की सदस्यता से इस्पीफा देंगे। मंजीत सिंह शाम 5 बजे इस्तीफा दे सकते हैं। दोनों नेताओं के इस्तीफा देने से जदयू को बड़ा झटका लगा है।