एनडीए में सीट बंटवारा के पहले ही सीएम नीतीश ने घोषित किया उम्मीदवार, जदयू ने इन्हें दिया टिकट
भले ही एनडीए में सीटों का बंटवारा नहीं हुआ लेकिन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करने का सिलसिला सीएम नीतीश की जदयू द्वारा जारी हो गई है.

Nitish Kumar : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मी तेज हो गई है। यहां तक कि सीटों के बंटवारे को लेकर भी सभी सियासी दल अपना अपना दावा पेश कर रहे है. हालांकि एनडीए हो या महागठबंधन में अभी दोनों ही जगह घटक दलों में सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. लेकिन बिहार की एक सीट के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया. यानी भले ही एनडीए में सीटों का बंटवारा नहीं हुआ लेकिन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करने का सिलसिला सीएम नीतीश की जदयू द्वारा जारी हो गई है.
शनिवार को बक्सर जिले की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में एनडीए ने राजपुर विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री संतोष निराला को आधिकारिक प्रत्याशी घोषित कर दिया। यह बिहार की पहली सीट है, जहां किसी गठबंधन ने औपचारिक रूप से अपना उम्मीदवार मैदान में उतारा है। सीएम ने जनता से अपील की कि वे संतोष निराला को भारी मतों से विजयी बनाएं, ताकि विकास का सिलसिला आगे बढ़ता रहे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि यह चुनाव विकास और भ्रम के बीच है। निराला जी का अनुभव और जनता से गहरा जुड़ाव क्षेत्र के लिए नई दिशा तय करेगा।
राजपुर से बड़ा संदेश
राजपुर से संतोष निराला की उम्मीदवारी की घोषणा ने न सिर्फ बक्सर, बल्कि पूरे प्रदेश में चुनावी हलचल तेज कर दी है। एनडीए इसे अपने “संगठित और विकासोन्मुख चेहरा” बताकर पेश कर रहा है, जबकि नीतीश कुमार ने साफ संकेत दिया है कि आने वाले चुनाव में असली लड़ाई “विकास बनाम भ्रम” की होगी।
2020 में सीट बंटवारा
विधानसभा चुनाव 2020 में हुए एनडीए के सीट बंटवारे में जदयू ने 115 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 43 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं भाजपा ने 110 सीटों पर किस्मत आजमी और 74 पर जीत हासिल की. उस दौरान हिंदुस्तान अवामी मोर्चा ने 7 सीटों चुनाव लड़ा था जबकि एनडीए का हिस्सा रहे वीआईपी के खाते में 11 सीटो पर चुनाव लड़ने का मौका आया था. इस बार जहां मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी अब महागठबंधन का हिस्सा है वहीं चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रा) अब एनडीए में है जबकि पिछले चुनाव में चिराग की पार्टी अकेले ही 137 सीटों पर उतरी थी. इस बार उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी भी एनडीए में शामिल है.
325 करोड़ की सौगात
जनसभा के मंच से मुख्यमंत्री ने बक्सर और भोजपुर प्रमंडल को 325 करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से 5 बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें गोलंबर से ज्योति चौक होते हुए बस स्टैंड तक सड़क चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण,भोजपुर-सिमरी पथ का 9.30 किमी तक चौड़ीकरण,बड़ी मस्जिद से सेंट्रल जेल तक सड़क चौड़ीकरण,बक्सर-कोईलवर गंगा तटबंध का 51.72 किमी तक सुदृढ़ीकरण शामिल हैं।