Bihar Election 2025: पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह आज मोकामा से करेंगे नामांकन, सीएम नीतीश ने दिया सिंबल, जानिए किससे होगा सामना

Bihar Election 2025: मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह आज मोकामा से नामांकन करेंगे। सीएम नीतीश ने बीते दिन उन्हें पार्टी सिंबल दे दिया। वहीं मोकामा में इस बार का मुकाबला अहम माना जा रहा है।

बाहुबली नेता अनंत सिंह
अनंत सिंह आज करेंगे नामाकंन - फोटो : social media

Mokama : मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह 14 अक्टूबर यानी आज विधानसभा चुनाव के लिए मोकामा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन करेंगे। दरअसल, एनडीए में सीट बंटवारे का ऐलान हो गया है। जिसके बाद जदयू ने उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह (सिंबल) देना शुरू कर दिया है। पार्टी ने बाहुबली नेता अनंत सिंह को मोकामा सीट से अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। सूत्रों के मुताबिक, अनंत सिंह के प्रतिनिधि ने सोमवार को पार्टी का सिंबल प्राप्त कर लिया है।

अनंत सिंह आज करेंगे नामांकन 

जानकारी के अनुसार, अनंत सिंह 14 अक्टूबर को बाढ़ अनुमंडलीय कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। प्रशासन ने नामांकन को लेकर सुरक्षा और व्यवस्था की तैयारियां पूरी कर ली हैं। उनके नामांकन के दौरान हजारों समर्थकों की भीड़ जुटने की संभावना जताई जा रही है। नामांकन रसीद (NR) पहले ही कटवाई जा चुकी है और दस्तावेजों की जांच भी पूरी हो गई है। 

नामांकन के बाद रोड शो

वहीं तय कार्यक्रम के अनुसार, अनंत सिंह सुबह करीब 11 बजे बाढ़ के कारगिल मार्केट से नामांकन के लिए रवाना होंगे। वहां से वे अनुमंडल कार्यालय पहुंचेंगे। समर्थकों के लिए कारगिल मार्केट में भोजन की व्यवस्था भी की गई है। नामांकन के बाद वे बाढ़ से बाहापर तक रोड शो करेंगे, जिसमें सैकड़ों गाड़ियों का काफिला शामिल रहेगा।

मोकामा में बाइक से प्रचार कर रहे 'छोटे सरकार' 

गौरतलब हो कि, पिछले कई दिनों से अनंत सिंह लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं और लोगों को नामांकन के दिन शामिल होने का निमंत्रण दे रहे हैं। रविवार को वे बाइक से मोकामा के कई इलाकों में प्रचार करते भी नजर आए। मोकामा में अनंत सिंह के पोस्टर और बैनर जगह-जगह लगे हुए हैं, जिनमें जदयू के वरिष्ठ नेताओं की तस्वीरें भी हैं। पत्रकारों से बातचीत में अनंत सिंह ने कहा कि हम नीतीश कुमार की पार्टी से चुनाव लड़ेंगे। हम पार्टी नहीं बदलते। नामांकन के दिन लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है, और नामांकन के बाद बाहापर तक रोड शो करेंगे।

किससे होगा मुकाबला?

बता दें कि, बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार सबसे बड़ा और रोमांचक मुकाबला मोकामा सीट पर देखने को मिल सकता है। यह सीट बाहुबली नेताओं की सियासी जंग का केंद्र बन गई है। जेल में रहते हुए मोकामा से निर्दलीय विधायक रहे सूरजभान सिंह अब एक बार फिर मैदान में उतरने की तैयारी में हैं। बताया जा रहा है कि अनंत सिंह के हालिया बयान से नाराज़ होकर सूरजभान सिंह ने मोकामा की लड़ाई में वापसी का मन बना लिया है। मोकामा की राजनीति में सूरजभान सिंह और अनंत सिंह का मुकाबला नया नहीं है। वर्ष 2000 में सूरजभान सिंह ने अनंत के बड़े भाई दिलीप सिंह को भारी मतों से हराया था। अब दो दशक बाद एक बार फिर उन्हीं परिवारों के बीच राजनीतिक महायुद्ध के आसार बन रहे हैं।

राजद में शामिल होंगे सूरजभान

अनंत सिंह ने हाल ही में जदयू के टिकट पर 14 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं दूसरी ओर, सूरजभान सिंह का परिवार राजद में शामिल होने जा रहा है और माना जा रहा है कि पूर्व सांसद वीणा देवी (सूरजभान सिंह की पत्नी) मोकामा से आरजेडी प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतर सकती हैं। सूत्रों के अनुसार, सूरजभान सिंह, उनकी पत्नी वीणा देवी और भाई पूर्व सांसद चंदन सिंह को आरजेडी में तेजस्वी यादव की मौजूदगी में शामिल कराया जाएगा। फिलहाल सुरजभान सिंह या उनके परिवार का कोई सदस्य राजद में शामिल नहीं हुआ है।