Bihar Politics: महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी नहीं? कांग्रस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू का बड़ा बयान, जानिए कौन होगा विपक्षी का मुख्यमंत्री उम्मीदवार

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी तेज है। तो वहीं महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर सस्पेंस अब भी बरकरार है। इसी बीच कांग्रेस प्रभारी ने सीएम फेस को लेकर बड़ा बयान दिया है।

कृष्णा अल्लावरू
कौन होगा महागठबंधन का सीएम फेस?- फोटो : social media

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। एनडीए और महागठबंधन में सीट शेयरिंग और सीएम फेस को लेकर मथापच्ची जारी है। एनडीए ने जहां सीएम नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है तो वहीं महागठबंधन में अब तक को फाइनल नहीं है। राजद नेता और कार्यकर्ता सहित खुद तेजस्वी यादव खुद को सीएम फेस घोषित कर चुके हैं लेकिन कांग्रेस की ओर से अब तक इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित कांग्रेस के तमाम नेता इस मामले में फिलहाल चुप्पी साधे हुए हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने बड़ा बयान दिया है। उन्होने कहा है कि बिहार की जनता तय करेगी कि सीएम कौन होगा। 

जनता तय करेगी कौन होगा सीएम 

दरअसल, दिल्ली में कांग्रेस नेताओं की दो दिवसीय बैठक के बाद बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने ऐलान किया कि पार्टी जल्द ही हर घर अधिकार यात्रा लेकर जनता के बीच जाएगी। हालांकि, महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे पर उन्होंने तेजस्वी यादव का नाम लेने से परहेज किया और कहा कि 'बिहार का सीएम जनता तय करेगी'। यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने इस सवाल को टाला है। 

महागठबंधन में जारी होगा साझा घोषणापत्र 

इससे पहले राहुल गांधी भी वोटर अधिकार यात्रा के दौरान महागठबंधन के सीएम फेस पर स्पष्ट जवाब देने से बच चुके थे। वहीं, राजद और वीआईपी पार्टी पहले ही तेजस्वी यादव को सीएम उम्मीदवार प्रोजेक्ट कर चुके हैं। वहीं सीट शेयरिंग पर अल्लावरू ने कहा कि गठबंधन में नए साथियों के आने की संभावना है और ऐसे में सभी दलों को समझौता करना होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस अलग से मेनिफेस्टो जारी नहीं करेगी, बल्कि महागठबंधन का साझा घोषणापत्र ही जनता के सामने रखा जाएगा।

राजद- कांग्रेस में सीएम फेस को लेकर तालमेल नहीं 

इसी बीच, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने भी बड़ा बयान देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा यह जनता और विधायक तय करेंगे। गठबंधन की प्रक्रिया के तहत सभी दल मिलकर नेता का चयन करेंगे। इन बयानों पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महागठबंधन में किसी तरह का भ्रम नहीं है। उन्होंने दोहराया कि बिहार की जनता ने तय कर लिया है कि तेजस्वी यादव ही अगला मुख्यमंत्री होंगे और गठबंधन में किसी और नाम पर चर्चा नहीं हुई है।