शराब को संजीवनी बताने वाले, बार बालाओं संग ठुमके लगाने वाले, तीन बार MLA बने श्याम बहादुर का ऐलान ... नीतीश देंगे जदयू से टिकट
सीवान जिले के बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू विधायक रहे श्याम बहादुर सिंह ने दावा किया है कि उनको नीतीश कुमार की पार्टी से भरोसा मिल गया है.

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए टिकट दावेदारों की लंबी लाइन जदयू ऑफिस के बाहर लगी है. यहां तक कि कई पूर्व विधायक भी अपनी टिकट पक्की कराने के लिए जोर लगाए हुए है. इस बीच सीवान जिले के बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू विधायक रहे श्याम बहादुर सिंह ने दावा किया है कि उनको भरोसा मिल गया है. उन्हें फिर से विधायक का टिकट मिलेगा. उन्होंने कहा कि वे तीन बार के विधायक रहे हैं. नीतीश कुमार की जदयू के समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं. इस बार भी सिवान के बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र से उन्हें ही टिकट मिलेगा.
दरअसल, श्याम बहादुर पूर्व में कई बार विवादों में घिरे हैं. फरवरी 2020 में उन्होंने शराब को संजीवनी बताया था जबकि नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी को अपनी बड़ी उपलब्धि बताई है. शराब व्यवस्था और संस्कृति के हिसाब से पीनी चाहिए. गौरतलब है कि बिहार में 2016 से ही पूर्ण शराब बंदी है.
वहीं रंगीन मिजाज के लिए फेमस जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह बार बालाओं के साथ ठूमके लगाने में भी पीछे नहीं हैं. वर्ष 2016 में आर्केस्ट्रा में बार बालाओं के साथ झूमने का वीडियो भी श्याम बहदुर का सामने आया था. उस दौरान श्याम बहादुर का कहना था, "हमारा क्या, हम तो बिंदास हैं। शराब और नाच के बिना मेरे जीवन का कोई मतलब नहीं.
वे 2005, 2010 और 2015 में विधायक बने. वहीं 2020 में उनकी हार हुई. अब फिर से अपने चुनाव में उतरने को लेकर वे उत्साहित हैं. बाकायदा टिकट के लिए नीतीश कुमार के यहां लोबिंग कर रहे हैं. साथ ही दावा किया है कि नीतीश कुमार उन्हें ही उम्मीदवार बनायेगें.