Bihar Election 2025: NDA में होगी टूट ! नाराजगी के बीच जीतन राम मांझी का बड़ा बयान, बिहारियों के लिए करेंगे ये काम
Bihar Election 2025: एनडीए में टूट होगी? सीएम नीतीश पलट जाएंगे? चिराग पासवान सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे? इन तमाम सवालों से आज बिहार की सियासत गरमाई हुई है। इसी बीच मांझी ने बड़ा बयान दिया है...

Bihar Election 2025: बिहार में आज सियासी बवाल मचा हुआ है। एनडीए में टूट की खबरें और घमासान की खबरें सुर्खियों में है। कब सत्ता पलट जाए इसका डर सताने लगा है। जहां एक ओर महागठबंधन में अब तक सीट शेयरिंग को लेकर बात ही नहीं बन पा रही है तो वहीं दूसरी ओर सीट बंटवारा होने के बाद एनडीए में खलबली मच गई है। इसी बीच जानकारी सामने आ रही है कि एनडीए में फिर से सीट बंटवारा होगा। तमाम सियासी हलचलों के बीच एनडीए के सभी घटक दल एक के बाद एक ट्विट कर एकजुट होने की बात कह रहे हैं। पहले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने ट्विट कर एनडीए की एकजुटता का दावा किया जिसके बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी ट्विट किया। वहीं अब केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने भी सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दे दिया है।
मांझी का बड़ा बयान
जीतनराम मांझी ने ट्विट कर लिखा कि, "माना की हमें कम सीटें मिली हैं, हमारे कार्यकर्ताओं का मनोबल कमजोर हुआ है, कार्यकर्ताओ में घोर असंतोष व्याप्त है जिसकी क्षतिपूर्ति भविष्य में होगी इसका आश्वासन ही मैं कार्यकर्ताओं को दे पा रहा हूं। पर इसका मतलब यह नहीं कि बिहार को जंगलराज की ओर धकेल दें। बिहार के अवाम की रातों की नींद और दिन का चैन को ख़त्म कर दें।
बना रहेगा बिहार का सम्मान
उन्होंने आगे कहा कि, बिहार के लिए, बिहारित के लिए और बिहारियों के मान-सम्मान के लिए…HAM सब तैयार हैं...जीतेगा का NDA,बना रहेगा बिहार का सम्मान…“जय मोदी, तय नीतीश”। बता दें कि आज सुबह से ही सियासी सरगर्मी सातवें आसमान पर पहुंच गई है। खबर आ रही है सीएम नीतीश बीजेपी से नाराज हैं और सीएम नीतीश के पलटी मारने की खबरें आने के बाद बीजेपी एक्शन में आ गई है। माना जा रहा है कि एनडीए में एक बार फिर से सीट शेयरिंग हो सकती है।
एनडीए का नया फार्मूला
सूत्रों की मानें तो मंगलवार शाम तक एनडीए में सीटों के शेयरिंग को लेकर बड़ा ऐलान होगा. इसमें पहले चरण के चुनाव के लिए सभी उम्मदीवारों का नाम घोषित किया जाएगा. विश्वस्त सूत्रों की मानें तो जदयू को 101, भाजपा 100, चिराग 28, मांझी 7 और कुशवाहा 7 सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि इसे लेकर अंतिम निर्णय भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा के बाद तय होगा.
एनडीए नेताओं का एकजुटता का संदेश
चिराग पासवान ने ट्विट कर कहा कि, एनडीए (NDA) दलों में सीट संख्या का विषय सौहार्दपूर्ण बातचीत में पूरा हो चुका है। कौन दल किस सीट पर लड़ेगा यह चर्चा भी सकारात्मक बातचीत के साथ अंतिम दौर में है। मोदी जी और नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए के सभी दल एकजुटता के साथ पूरी तरह से तैयार हैं। बिहार है तैयार। NDA सरकार।। बता दें कि एनडीए की खींचातानी बढ़ती जा रही है। चिराग पासवान के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी ट्विट किया। उन्होंने लिखा कि, "एनडीए दलों में सीट संख्या का विषय सौहार्दपूर्ण बातचीत में पूरा हो चुका है। कौन दल किस सीट पर लड़ेगा यह चर्चा भी सकारात्मक बातचीत के साथ अंतिम दौर में है। मोदी जी और नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए के सभी दल एकजुटता के साथ पूरी तरह से तैयार हैं"। राजसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने भी इसी बात को ट्विट किया। बता दें कि एनडीए में खलबली मची हुई है।