Bihar Election 2025: 'गठबंधन नहीं धोखेबाजों का'...NDA में घमासान के बीच केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का बड़ा बयान, जानिए CM नीतीश की नाराजगी को लेकर क्या कहा..?

Bihar Election 2025: बिहार की सियासत में आज बवाल मचा हुआ है। एनडीए में घमासान के बीच केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सीएम नीतीश की नाराजगी को लेकर भी बड़ा बयान दिया है...

ललन सिंह
ललन सिंह का बड़ा बयान - फोटो : reporter

Bihar Election 2025:  बिहार में आज सियासी बवाल मचा हुआ है। एनडीए में टूट की खबरें और घमासान की खबरें सुर्खियों में है। कब सत्ता पलट जाए इसका डर सताने लगा है। जहां एक ओर महागठबंधन में अब तक सीट शेयरिंग को लेकर बात ही नहीं बन पा रही है तो वहीं दूसरी ओर सीट बंटवारा होने के बाद एनडीए में खलबली मच गई है। इसी बीच जानकारी सामने आ रही है कि एनडीए में फिर से सीट बंटवारा होगा। तमाम सियासी हलचलों के बीच एनडीए के सभी घटक दल एक के बाद एक ट्विट कर एकजुट होने की बात कह रहे हैं। वहीं अब इस मामले जदयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बड़ा बयान दिया है। 

गठबंधन नहीं धोखेबाजों का...

ललन सिंह ने कहा कि,"अगर महागठबंधन के नेता चुनाव लड़ना चाहते हैं, तो उन्हें जनता के समर्थन से ऐसा करना चाहिए। इसलिए हम कहते हैं कि यह गठबंधन नहीं बल्कि धोखेबाजों का गिरोह है... हमारी पार्टी में कोई भी नीतीश कुमार की सहमति के बिना आगे नहीं बढ़ता। सीट बंटवारे से लेकर व्यक्तिगत सीटों के आवंटन तक, सब कुछ नीतीश कुमार की जानकारी और सहमति से होता है।

नीतीश की नाराजगी को लेकर दिया बयान 

उन्होंने आगे कहा कि, इन (महागठबंधन) लोगों को चुनाव में जनता का समर्थन नहीं मिल रहा है, इसलिए वे दुर्भावनापूर्ण प्रचार कर रहे हैं। नीतीश कुमार नाराज क्यों होंगे? एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में एकजुट है और उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा... नीतीश कुमार एनडीए के सर्वमान्य नेता हैं, और हम उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं।"

ललन सिंह का ट्विट 

ललन सिंह ने ट्विट कर लिखा कि, "ठगों की जमात ही महाठगबंधन है....विपक्ष को भली-भांति मालूम है कि इस चुनाव में उनकी जमीन खिसक चुकी है, इसलिए अब जनता के मुद्दों पर बोलने के बजाय वे NDA को लेकर झूठी कहानियां गढ़ने और अफवाहों का बाजार गर्म करने में लगे हैं। जनता दल (यू)  में नीतीश कुमार जी की सहमति के बिना कोई एक कदम भी आगे नहीं बढ़ता है। सीट शेयरिंग से लेकर एक-एक सीट के बंटवारे तक हर बात नीतीश जी की जानकारी में है और उनकी सहमति से ही सब हो रहा है। पूरा एनडीए आज मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में एकजुट, संगठित और मजबूत है। एनडीए की यह एकजुटता केवल राजनीतिक समीकरण नहीं, बल्कि जनसेवा के साझा संकल्प का प्रतीक है।

एनडीए में घमासान 

गौरतलब हो कि, एनडीए में टूट की खबरें और घमासान की खबरें सुर्खियों में है। कब सत्ता पलट जाए इसका डर सताने लगा है। जहां एक ओर महागठबंधन में अब तक सीट शेयरिंग को लेकर बात ही नहीं बन पा रही है तो वहीं दूसरी ओर सीट बंटवारा होने के बाद एनडीए में खलबली मच गई है। इसी बीच जानकारी सामने आ रही है कि एनडीए में फिर से सीट बंटवारा होगा। तमाम सियासी हलचलों के बीच एनडीए के सभी घटक दल एक के बाद एक ट्विट कर एकजुट होने की बात कह रहे हैं।