Bihar Election 2025: दिल्ली पहुंचते ही लालू यादव का बड़ा बयान, महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर क्या कहा जानिए...
Bihar Election 2025: दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचते ही राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बड़ा बयान दिया है। लालू यादव ने महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बड़ी बात कही है। बता दें कि आज लालू-तेजस्वी राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे...

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी तेज है। महागठबंधन और एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर अंतिम मुहर नहीं लगी है। दोनों गठबंधन में बैठकों का दौर जारी है। इसी कड़ी में आज लालू परिवार दिल्ली रवाना हुए हैं। दिल्ली एयरपोर्ट से निकलते समय राजद सुप्रीम लालू यादव ने महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल, लालू परिवार आज दिल्ली के रवाना हुआ है। कल यानी 13 अक्टूबर को लालू परिवार की कोर्ट में पेशी है। वहीं सूत्रों की मानें तो आज शाम लालू यादव और तेजस्वी यादव कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि आज की मुलाकात में सहमति बन जाएगी।
लालू यादव का बड़ा बयान
वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचते ही लालू यादव ने महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बयान दिया। जब मीडियाकर्मियों ने पूछा कि महागठबंधन में सीट बंटवारा कब होगा तो उन्होंने कहा कि बातचीत हो रही है...बातचीत चल रही है। इसके पहले पटना एयरपोर्ट पर तेजस्वी यादव ने भी सीट शेयरिंग को लेकर बयान दिया था। तेजस्वी यादव ने पूछा गया कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग कब होगा तो उन्होंने कहा कि जल्द ही होगा। वहीं अब लालू यादव ने कहा है कि बातचीत चल रही है।
तेजस्वी का ऐलान
वहीं पटना एयरपोर्ट से रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने एक बार फिर दावा किया कि 14 नवंबर को महागठबंधन की सरकार बनेगी। तेजस्वी ने कहा कि 14 नवंबर को बिहार की जनता बेरोजगारी मिटाएगी। उन्होंने एक बार फिर कहा कि हमारी सरकार आएगी तो हर घर में एक सरकारी नौकरी दी जाएगी। बता दें कि पहले चरण का नामांकन प्रक्रिया जारी है। 17 अक्टूबर को नामांकन की आखिरी तिथि है।
महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला
सीट शेयरिंग के फॉर्मूले को देखा जाए तो राजद करीब 125 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस 50 से 55 सीट पर वाम दल 25 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। बचे 38 सीटों में से पाशुपति पारस की रालोजपा, मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी, और झारखंड मुक्ति मोर्चा को दी जाएगी।