LATEST NEWS

Bihar vidhansbha chunav 2025 – डरपोक, अध्याय खत्म हो गया, LJPR सांसद राजेश वर्मा का जदयू विधायक पर पलटवार, एनडीए में भारी भिड़ंत

Bihar vidhansbha chunav 2025 - खगड़िया सांसद राजेश वर्मा और परबत्ता विधायक के बीच की लड़ाई अब खुलकर सामने आ गई है। जहां एक तरफ विधायक ने चिरकुट और सप्लायर का आरोप लगाया, वहीं अब सांसद ने उन्हें डरपोक बताया है।

Bihar vidhansbha chunav 2025 – डरपोक, अध्याय खत्म हो गया, LJPR सांसद राजेश वर्मा का जदयू विधायक पर पलटवार, एनडीए में भारी भिड़ंत
सांसद-विधायक के बीच ठनी।- फोटो : अमित कुमार

Bihar vidhansbha chunav 2025 – एक तरफ एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन कर आनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर गठबंधन में एकजुटता का प्रदर्शन कर रही है। वहीं दूसरी तरफ गठबंधन की दो बड़ी पार्टियों के बीच मतभेद उभर कर सामने आ गए हैं। जिसमें एक तरफ जदयू से परबत्ता विधायक डा. संजीव कुमार हैं, वहीं दूसरी तरफ खगड़िया से लोजपारा सांसद राजेश वर्मा। दोनों नेताओं द्वारा लगातार एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। 

जहां खगड़िया में एनडीए के कार्यक्रम में जदयू विधायक ने बिना नाम लिए खगड़िया सांसद को हमला बोला, उन्हें चिरकुट और सप्लायर कहा। साथ ही औकात दिखाने की बात कही है। वहीं अब सांसद राजेश वर्मा ने परबत्ता विधायक पर पलटवार किया है। खगड़िया सांसद ने कहा कि उनका अध्याय समाप्त हो गया है और जो बचे हुए लोग हैं, उनका भी अध्याय समाप्त हो जाएगा।

शस्त्र नहीं, शास्त्र उठाएं

राजेश वर्मा ने कहा कि वह खुले मंच से एक बनिया समुदाय को गाली देते हैं। मुझसे सीनियर हैं। उन्हें राजनीति की ज्यादा समझ है। लेकिन राजनीति में इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना नहीं चाहिए। वह कहते हैं हस्तिनापुर बनाने के लिए अब शस्त्र उठाने से भी परहेज नहीं करेंगे। लेकिन मैं उन्हें इतना ही कहना चाहूंगा कि अब वक्त शस्त्र नहीं, शास्त्र उठाने का है।

भयमुक्त खगड़िया बनाने पर जोर

खगड़िया सांसद ने कहा कि परबत्ता विधानसभा भी मेरे लोकसभा क्षेत्र में आता है। वहां से बड़ी संख्या में लोग मेरे पास शिकायत लेकर आते है। किसी के जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। फर्जी केस किया गया है। महिला रो रही है। किसी को डरा-धमकाकर राजनीति नहीं कर सकते हैं। मेरा लक्ष्य खगड़िया को पूरी तरह से भयमुक्त बनाने का है।

पैर छुना संस्कार, मेरा खौफ नहीं

सांसद ने कहा कि अगर मैं किसी के पैर छूता हूं, तो यह मेरे संस्कार हैं। अगर सामनेवाले को यह लगता है कि उनके खौफ के कारण पैर छू रहा हूं, यह उनकी गलतफहमी है। यह नासमझ और नादान लोगों को मेरी सलाह कि अंहकार में न रहें। क्योंकि रावण का अंहकार भी चूर चूर हो गया था।

जनता का सेवक बनें

परबत्ता विधायक को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि अगर भय नहीं है तो क्यों बीस गाड़ियों के साथ चलते हैं, क्यों बुलेटप्रूफ गाड़ियों में चलते हैं। सच्चाई यह है कि जो लोग बहुत ही ज्यादा डरपोक होते हैं, वह ही खुद को बलशाली दिखाने का प्रयास करते हैं। उनके संस्कार में लोगों को गाली देना है तो यह संस्कार उन्हें ही मुबारक। मेरे संस्कार किसी को गाली देना नहीं सिखाते।

गठबंधन में नहीं पड़ेगा कोई असर

राजेश वर्मा ने साफ कर दिया कि यह विचारधारा की लड़ाई है। जिसमें एक व्यक्ति खुद को इलाके का राजा समझता है, वहीं एक व्यक्ति खुद को जनता का सेवक समझता है। लेकिन इससे गठबंधन को कोई खास फर्क नहीं पड़ता है.

कार्यकर्ता सम्मेलन में परबत्ता विधायक ने कहा 

इससे पहले दो दिन पहले हुए एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में परबत्ता विधायक डा. संजीव कुमार ने लोजपा(रा) के कोटे से खगड़िया सांसद पर हमला बोलते हुए कहा कि, कुछ चिरकुट हमपर आरोप लगाते हैं, दूध का दांत अभी तक नहीं टूटा है। सप्लायर सब गलती से यहां बन गया है, तो वो सब का औकात तो अभी दिखा देंगे हम। उन्होंने कहा कि हम तो बोले हैं कि हम डॉक्टर हैं अच्छे से इलाज करना जानते हैं। हम शर्त के साथ अच्छे से इलाज कर देंगे सबका। उन्होंने कहा कि वो पीछे इलाज नहीं करेंगे, सबका सामने इलाज करेंगे।

जदयू विधायक ने कहा कि, ये लोग चुनाव के समय में पैर पकड़ते थे। चूहे की तरह दुम दबाते थे और अभी गीदड़ बन गए हैं। उनका लेवल ही गीदड़ का है, इससे ज्यादा नहीं बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम आमने सामने की लड़ाई लड़ते हैं हमें अगर जरुरत पड़ेगा शस्त्र उठाने की तो शस्त्र उठाकर कुछ भी कर सकते हैं। 

उन्होंने कहा कि उनके आत्मसम्मान पर बात आएगी तो वो किसी को नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने दावा कि उनके कार्यकाल में परबत्ता का विकास हुआ है। परबत्ता के विकास के लिए उन्होंने सीएम नीतीश से कई योजनाएं पास कराई है। इस दौरान उन्होंने कहा कि गंगा पुल का कार्य शुरु करने के लिए भी वो काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि परबत्ता में बिना भ्रष्टाचार के सब निर्माण होता है। किसी भी एजेंसी से जांच करा ली जाए। उन्होंने अपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि ये सब चोर चिल्लर सब यहां पर बन गए हैं, और पुलिया का पैसा लेकर धंधा करते हैं। उन्होंने कहा कि गठबंधन में रहते हुए वो उनसे दूरी बनाएंगे और वो चाहते भी नहीं हैं कि उनके चुनाव में ऐसे लोग आएं। उन्होंने कहा कि ये लोग खगड़िया को लूटने के लिए आए हैं अभी नया नया बने नहीं हैं और कमीशन लेकर काम कर रहे हैं इन सबके सारे राज का खुलासा करुंगा मैं। खगड़िया विधायक के इस बायन से सियासी बवाल शुरु हो गया है।

रिपोर्ट - अमित कुमार, खगड़िया

Editor's Picks