Bihar Politics: महागठबंधन में सुलझी सीट बंटवारे की गुत्थी, इस दिन होगा ऐलान, जानिए किसको मिलेगी कितनी सीटें, कौन होगा सीएम फेस, सब कुछ तय...

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी बवाल जारी है। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर गुत्थी सुलझ गई है। जल्द ही सीट शेयरिंग का ऐलान होगा।

महागठबंधन
महागठबंधन की बड़ी बैठक - फोटो : social media

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब सियासी सरगर्मी चरम पर है। एक ओर जहां चुनाव आयोग कभी भी चुनाव की घोषणा कर सकता है तो वहीं दूसरी ओर सभी पार्टियों में सीट बंटवारे और प्रत्याशियों के ऐलान को लेकर हलचल तेज है। एनडीए गठबंधन में जहां सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंसता नजर आ रहा है तो वहीं महागठबंधन में सीट बंटवारे की गुत्थी सुलझ गई है। यही नहीं सीएम फेस पर भी सहमति बन गई है। एक से दो दिनों में ऐलान हो जाएगा। वहीं एनडीए में सीट बंटवारे पर घटक दलों को मनाने के लिए बीजेपी के दिग्गज नेता मेहनत में लगे हैं। बीते दिन केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा से बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और भाजपा नेता ऋतुराज सिन्हा मिलने पहुंचे। सूत्रों की मानें तो दोनों नेताओं की नाराजगी फिलहाल दूर नहीं हुई है। 

तेजस्वी की बैठक में बनी बात

दूसरी ओर देर रात नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर महागठबंधन की बैठक हुई। इस बैठक में सीट बंटावारे की गुत्थी सुलझा ली गई और सीएम फैस के लिए तेजस्वी यादव के नाम पर भी सभी घटक दलों की सहमति बन गई। हालांकि सूत्रों की मानें तो अब भी कई सीटों पर कांग्रेस और राजद के बीच मामूली मतभेद जारी है जिनका समाधान अब बुधवार को होने वाली बैठक में किया जाएगा। माना जा रहा है कि बुधवार को ही सीट बंटवारे की घोषणा हो सकती है। 

महागठबंधन में सीटों का समीकरण

बता दें कि, रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के एक पोलो रोड स्थित आवास पर हुई महागठबंधन की समन्वय समिति की बैठक करीब तीन घंटे चली। बैठक में राजद, कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी), और वाम दलों के शीर्ष नेता मौजूद रहे। इसमें सीट शेयरिंग, प्रत्याशी चयन, चुनावी मुद्दों और अभियान रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में यह सहमति बनी कि पिछली बार जीती या दूसरे स्थान पर रही सीटें उसी दल के खाते में रहेंगी। कुछ सीटों पर ही फेरबदल होगा। सूत्रों के मुताबिक, सीटों का बंटवारा कांग्रेस को 55 से 58 सीटें, वीआईपी को 18 से 20 सीटें, वाम दल (भाकपा, माले, माकपा) को 35 से 38 सीटें, रालोजपा (पशुपति पारस गुट) को 3 सीटें, झामुमो को 2 से 3 सीटें। वहीं राजद के हिस्से शेष लगभग 130 सीटें आएगी। 

सहनी का बड़ा बयान 

बैठक में राजद के सांसद संजय यादव, महासचिव रणविजय साहू, पूर्व मंत्री आलोक मेहता, कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, भाकपा-माले के कुणाल, भाकपा के रामनरेश पांडेय, और माकपा के ललन चौधरी समेत कई नेता उपस्थित रहे। वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने बैठक के बाद कहा कि सीटों का बंटवारा तय हो चुका है, अब सिर्फ औपचारिक घोषणा बाकी है। बहुत जल्द प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी जाएगी।

दो से तीन दिनों में ऐलान 

वहीं, राजद विधायक आलोक मेहता ने बताया कि सभी मुद्दों पर सहमति बन गई है। दो दिनों के भीतर औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा। वहीं बैठक से पहले तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब सरकार रिटायर्ड अफसरों के भरोसे चल रही है। मुख्यमंत्री को आगे रखकर अधिकारी अपना खजाना भर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, महागठबंधन का साझा घोषणा-पत्र चुनावी अधिसूचना जारी होने के बाद जारी किया जाएगा। ताकि उस पर सेंध न लगा सके।

पटना से रंजन की रिपोर्ट