राजद का लालटेन थामेंगे नीतीश के विधायक डॉ संजीव, परबत्ता MLA देंगे जदयू को बड़ा झटका ! भूमिहार के बीच तेजस्वी की बड़ी पैठ
विधानसभा चुनाव के पहले जदयू को एक बड़ा झटका लगने के आसार हैं. परबत्ता के विधायक डॉ संजीव के राजद में शामिल होने की पूरी तैयारी मानी जा रही है.

Parbatta MLA Dr Sanjeev: बिहार की सियासत में एक और बड़ा उलटफेर हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक परबत्ता विधानसभा क्षेत्र से जदयू के विधायक डॉ. संजीव कुमार पार्टी छोड़कर राजद का दामन थाम सकते हैं। बताया जा रहा है कि वे 3 अक्टूबर को तेजस्वी यादव की मौजूदगी में राजद की सदस्यता ग्रहण करेंगे। इस घटनाक्रम को आगामी विधानसभा चुनाव से पहले जदयू के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
भूमिहार जाति से आने वाले डॉ. संजीव कुमार की परबत्ता क्षेत्र में मजबूत पकड़ मानी जाती है। हालांकि, बीते कुछ समय से उनकी नाराज़गी जदयू नेतृत्व के प्रति लगातार दिखाई दे रही थी। जनवरी 2024 में जब नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़कर एनडीए में वापसी की थी, तब विधानसभा में बहुमत साबित करने के समय भी डॉ संजीव कुमार के रुख को लेकर अटकलें तेज थीं। उस समय यह कहा जा रहा था कि वे जदयू से बगावत कर सकते हैं। बाद में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने उनसे पूछताछ भी की थी कि कथित रूप से विधायकों को खरीदने की साजिश में उनकी क्या भूमिका रही? यह मामला अभी भी चल रहा है।
हाल ही में डॉ. संजीव ने पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में ब्रह्मर्षि समाज की बैठक बुलाई थी। इसे भूमिहार समाज में अपनी पैठ मजबूत करने की कवायद माना गया। अब उनके राजद में जाने से जहां जदयू की परबत्ता सीट पर पकड़ कमजोर पड़ सकती है, वहीं भूमिहार वोटरों के बीच राजद को फायदा मिलने की संभावना है।
सियासी जानकारों का मानना है कि यदि डॉ. संजीव कुमार वाकई राजद में शामिल होते हैं तो जदयू के लिए यह न केवल संगठनात्मक बल्कि जातीय समीकरणों के लिहाज से भी नुकसानदेह साबित होगा। वहीं, राजद को भूमिहार वोटरों में नई बढ़त मिल सकती है। इस कदम से बिहार की राजनीति में एक और बड़ा समीकरण बदलने जा रहा है।
रंजन की रिपोर्ट