Bihar Election 2025: 'विकास बनाम विनाश की लड़ाई', पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना, कहा- सोशल मीडिया पर हो रही राजनीति

Bihar Election 2025: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने एक बार फिर एनडीए सरकार पर बड़ा हमला बोला है। पप्पू यादव ने कहा कि 2025 का विधानसभा चुनाव विकास बनाम विनाश की लड़ाई होगी। उन्होंने ये भी कहा कि आज कल सोशल मीडिया पर राजनीति हो रही है।

पप्पू यादव
पप्पू यादव का बड़ा हमला - फोटो : social media

Bihar Election 2025:  बिहार में सियासी बवाल और सीट बंटवारे की मथापच्ची के बीच नेताओं के द्वारा एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप भी लगाए जा रहे हैं। पक्ष विपक्ष के नेता अपने अपने दावे से विधानसभा चुनाव की खिचड़ी में तड़का लगा रहे हैं। विपक्ष का दावा है कि इस बार तो सरकार महागठबंधन की बनेगी तो वहीं सत्ता पक्ष का दावा है कि अगले 5 सालों तक सत्ता की चाभी उन्हीं के हाथों में रहेगी। दावे आरोपों के बीच सीट बंटवारे पर ना ही महागठबंधन में सहमति बन पाई है और ना ही एनडीए में। पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया खत्म होने में मात्र 5 दिन शेष है। इसी बीच पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है। पप्पू यादव ने कहा है कि इस बार विकास बनाम विनाश की लड़ाई है। 

विकास बनाम विनाश की लड़ाई

दरअसल, पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि आगा मी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 विकास और विनाश के बीच की लड़ाई होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आमने-सामने रखकर कहा कि यह चुनाव 11 साल के विनाश और नफरत के प्रतीक नरेंद्र मोदी बनाम राहुल गांधी के प्रेम और विकास के बीच है। जनता तय करेगी कि वह किस दिशा में बिहार को ले जाना चाहती है।

फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सिमट कर रह गई राजनीति

पटना में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि यह चुनाव किसी व्यक्ति विशेष का नहीं, बल्कि जनता का चुनाव है। उन्होंने कहा कि बिहार का चुनाव जनता के लिए होगा और गठबंधन सर्वोपरि रहेगा। राहुल गांधी के प्रेम, विकास और संघर्ष की ताकत पर जीत सुनिश्चित होगी। पप्पू यादव ने मौजूदा राजनीतिक दलों पर तंज कसते हुए कहा कि आज की पार्टियां जनता से कट चुकी हैं। उन्होंने कहा कि मैंने कहा था कि लालू प्रसाद यादव और रामविलास पासवान की पार्टियां जनता की मांसपेशियों से बनी थीं, लेकिन अब पार्टियां टेक्निकल पार्टी बनती जा रही हैं। अब राजनीति फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सिमट गई है। जनता से सरोकार रखने वाली राजनीति खत्म होती जा रही है। हमें ऐसी प्रवृत्तियों को रोकना होगा और जनता से जुड़ाव बढ़ाना होगा।”

सीमांचल और पप्पू का रिश्ता दूध मिश्री 

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी द्वारा थर्ड फ्रंट बनाने और 100 सीटों पर चुनाव लड़ने के ऐलान पर प्रतिक्रिया देते हुए पप्पू यादव ने कहा कि वे किसी व्यक्ति का मूल्यांकन करने नहीं बैठे हैं। उन्होंने कहा कि अति पिछड़ा और अल्पसंख्यक समाज राहुल गांधी के साथ चट्टानी एकता के साथ खड़ा है। ओवैसी पांच साल में एक बार आते हैं, लेकिन सीमांचल मेरे खून में है। मेरा सीमांचल से रिश्ता दूध और मिश्री की तरह है।