Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: तीन दल, तीन राय, राजद दो चरणों पर अड़ी, जदयू एक चरण पर अडिग, आज चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार की सियासी सरज़मीं पर चुनावी गहमागहमी अपने उरूज पर है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की मौजूदगी में सियासी दलों ने अपनी-अपनी राय बेबाकी से रखी....

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार की सियासी सरज़मीं पर चुनावी गहमागहमी अपने उरूज पर है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की मौजूदगी में सियासी दलों ने अपनी-अपनी राय बेबाकी से रखी, मगर दिलचस्प यह रहा कि विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों कम चरणों में चुनाव चाहते हैं बस तरीका अलग है, मंशा भी शायद।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने दो चरणों में बिहार विधानसभा चुनाव कराने की मांग रखी, यह कहते हुए कि इससे प्रशासनिक दबाव भी कम होगा और मतदाताओं को सहूलियत मिलेगी। मगर, सत्ता पक्ष यानी जनता दल (यूनाइटेड) ने तो सियासी चाल और आगे बढ़ा दी उनका तर्क है कि बिहार अब नक्सल और लॉ-एंड-ऑर्डर की मुश्किलों से बहुत हद तक बाहर निकल चुका है, इसलिए एक चरण में ही चुनाव कराना बेहतर होगा।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी जदयू के इस सुझाव पर हामी भर दी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने साफ कहा, “ज्यादा फेज होने से मतदाता परेशान होते हैं और उम्मीदवारों पर आर्थिक बोझ बढ़ता है।” उन्होंने चुनाव की घोषणा के 28 दिन बाद मतदान कराने की भी सिफारिश की, ताकि प्रचार को पूरा वक्त मिल सके।
दूसरी तरफ, राजद ने अपनी चिंता प्रशासनिक पारदर्शिता को लेकर जताई। पार्टी ने कहा कि पोस्टल बैलेट की गिनती के वक्त वीडियो रिकॉर्डिंग ज़रूरी की जाए ताकि किसी तरह की धांधली की गुंजाइश न रहे। साथ ही उन्होंने आयोग से मांग की कि एक ही परिवार के सभी सदस्यों के नाम एक ही बूथ पर दर्ज हों — क्योंकि कई बार परिवार के लोग अलग-अलग बूथों पर बिखर जाते हैं, जिससे मतदान में कठिनाई होती है।
राजद ने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव से ठीक पहले महिलाओं के खातों में पैसे डालना “राजनीतिक लालच” है, जिसे चुनाव आयोग को रोकना चाहिए। वहीं, बीजेपी की ओर से यह सुझाव दिया गया कि “बुर्का पहनकर वोट देने वाली महिलाओं की पहचान महिला अधिकारी करे”, ताकि किसी भी तरह की वोटिंग में दोहराव न हो।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सभी दलों के सुझाव सुने और आज प्रवर्तन एजेंसी, केंद्रीय पुलिस बलों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियों का जायज़ा लिया। उम्मीद है कि उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनावी तारीखों और चरणबद्ध मतदान पर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।