प्रशांत किशोर ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जनसुराज ने 65 विधानसभा क्षेत्रों में उतारा प्रत्याशी, अब तक इतने नाम घोषित
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जनसुराज उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की गई है. पहली सूची में जहां 51 नाम थे, वहीं दूसरी लिस्ट में 65 प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया गया है.

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जनसुराज पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। पार्टी की पहली सूची में जहां 51 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे, वहीं दूसरी लिस्ट में 65 नए प्रत्याशियों को मौका दिया गया है।
जनसुराज के राष्ट्रीय संयोजक प्रशांत किशोर ने कहा कि पार्टी ने उम्मीदवारों के चयन में युवाओं, महिलाओं और सामाजिक रूप से सक्रिय व्यक्तियों को प्राथमिकता दी है। पार्टी का लक्ष्य है कि ईमानदार और जनता के प्रति जवाबदेह प्रतिनिधि विधानसभा में पहुंचे। 116 सीट पर जहां उम्मीदवार उतरा गया है उसमें 21 मुस्लिम समुदाय के लोगों को टिकट दिया गया है. इसके अतिरिक्त 21 ओबीसी, 31 एबीसी वर्ग के लोगों को उम्मीदवार बनाया गया है.
एक बड़े उलटफेर के तहत बीजेपी के पूर्व विधायक रामचंद्र सहनी जनसुराज में शामिल हुए हैं. वे सुगौली से विधायक थे.
इस तरह अब तक जनसुराज कुल 116 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुका है। आगामी दिनों में शेष सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। प्रशांत किशोर ने कहा कि जनसुराज जनता के मुद्दों पर आधारित राजनीति कर रहा है और यह चुनाव बिहार में एक नई राजनीतिक संस्कृति की शुरुआत साबित होगा।
जनसुराज पार्टी के उम्मीदवारों की दूसरी सूची :