बिहार चुनाव से पहले आज राहुल-तेजस्वी की बड़ी सियासी बैठक, दिल्ली में एक साथ इन मुद्दों पर लगेगी मुहर, उप राष्ट्रपति उम्मीदवार भी होगा तय
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सहित विपक्षी नेताओं की दिल्ली में होने वाली बैठक में एक साथ कई मुद्दों पर मुहर लगेगी जिसमें उप राष्ट्रपति उम्मीदवार का नाम तय करना भी अहम होगा.

Tejashwi yadav: विपक्षी गठबंधन INDIA (इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्लूसिव अलायंस) की गुरुवार को दिल्ली में एक अहम बैठक होने जा रही है, जिसमें कई बड़े नेताओं की मौजूदगी तय है। यह बैठक नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में बुलाई गई है और देर शाम शुरू होगी। बैठक में शामिल होने के लिए बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना हो गए हैं।
बिहार पर अहम चर्चा
सूत्रों की मानें तो बैठक में बिहार में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण (Voter Revision) को लेकर गंभीर चर्चा की जाएगी। जानकारी के अनुसार, तेजस्वी यादव, जो बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं, विशेष रूप से इस मुद्दे को लेकर बैठक में मौजूद रहेंगे। INDIA गठबंधन का मानना है कि मतदाता सूची में भारी पैमाने पर छेड़छाड़ की आशंका है और इस पर सामूहिक प्रतिक्रिया देने की ज़रूरत है। इस मुद्दे पर आगे की रणनीति तय करने के लिए आज की बैठक में सभी विपक्षी दलों की साझा चर्चा होगी।
विधानसभा चुनाव पर रणनीति
बिहार में 2025 के अंत में संभावित विधानसभा चुनावों को देखते हुए गठबंधन इस मुद्दे को राजनीतिक रूप से बेहद अहम मान रहा है। बैठक में यह तय किया जाएगा कि निर्वाचन आयोग से किस स्तर पर संवाद किया जाए और क्या कानूनी रास्ते अपनाए जाएं। साथ ही कांग्रेस, राजद और वामदलों के नेताओं में आगमी चुनाव के लिए चुनाव प्रचार, साझा घोषणा पत्र सहित सीटों के बंटवारे को लेकर भी कुछ बड़े निर्णय लिए जाने की संभावना है। इसमें राहुल गांधी के आगामी बिहार दौरे की रुपरेखा तय करने पर तेजस्वी यादव से अहम विमर्श किया जा सकता है।
उपराष्ट्रपति उम्मीदवार का नाम
इसके साथ ही, हाल ही में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद घोषित उपराष्ट्रपति चुनाव पर भी चर्चा की जाएगी। गठबंधन की ओर से साझा उम्मीदवार उतारने को लेकर रणनीति पर विचार होगा। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस, सपा, राजद और अन्य घटक दलों के नेता एक ऐसे चेहरे पर आम सहमति बनाने की कोशिश करेंगे जो राष्ट्रीय स्तर पर प्रभावशाली हो और भाजपा को सीधी चुनौती दे सके।उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है, दस्तावेजों की जांच 22 अगस्त को होगी. नाम वापसी अंतिम तिथि 25 अगस्त है. मतदान एवं मतगणना 9 सितंबर 2025 को होगा.
बैठक में इन नेताओं की मौजूदगी
बैठक में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, संजय राउत, सीताराम येचुरी, प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई विपक्षी दलों के बड़े नेता शामिल हो सकते हैं। इसके अतिरिक्त संसद के वर्तमान सत्र के दौरान आगे की रणनीति और सरकार के खिलाफ संयोजनात्मक विरोध पर भी विचार विमर्श किया जाएगा।
रंजन की रिपोर्ट