Bihar Vidhansabha Chunav 2025: भाजपा को नहीं मिलेगी मिश्री की मिठास, राजद की चासनी होगी गाढ़ी, जदयू का दामन थामेंगे अरुण, एनडीए- महागठबंधन में सीट शेयरिंग की कशमकश जारी
Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के नामांकन प्रक्रिया के बीच राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है।...

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के नामांकन प्रक्रिया के बीच राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है। शनिवार को अलीनगर के विधायक मिश्रीलाल यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि उनका त्यागपत्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को भेजा जा रहा है। इसके बाद सियासी गलियारों में आरजेडी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं।
आज दिल्ली में बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक होने जा रही है, जिसमें भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। बैठक का मुख्य एजेंडा एनडीए में सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों के नामों पर मंथन है। चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास) ने भी उम्मीदवारों पर अंतिम मंथन के लिए संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है।
पिछली रात बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा था कि शनिवार शाम तक एनडीए का सीट शेयरिंग फॉर्मूला घोषित किया जा सकता है। लेकिन शनिवार सुबह, सहयोगी दल आरएलएम के उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर बताया कि वार्ता अभी जारी है और किसी भी घोषणा से पहले सभी पक्षों से सहमति जरूरी है। इससे यह साफ़ हुआ कि एनडीए में सीटों का फॉर्मूला अभी अंतिम नहीं हुआ है।
वहीं, महागठबंधन में भी सीट शेयरिंग को लेकर फाइनल वार्ताएं चल रही हैं। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने आपात बैठक बुलाई है। इसमें कांग्रेस, वीआईपी और लेफ्ट पार्टियों के साथ मिलकर सीट बंटवारे और उम्मीदवारों पर गहन मंथन किया जाएगा।
सियासी समीकरण में अन्य घटनाएं भी ध्यान खींच रही हैं। कथित तौर पर मोकामा के बाहुबली सूरजभान सिंह अपने परिवार के साथ पशुपति पारस की रालोजपा छोड़कर राजद में शामिल हो रहे हैं। वहीं, भूमिहार वोटबैंक को मजबूत करने के लिए नीतीश कुमार की जेडीयू पूर्व सांसद अरुण कुमार की पार्टी में वापसी करवा रही है।
इसके अलावा, जन सुराज पार्टी के प्रशांत किशोर आज तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे।
यानी बिहार की राजनीति फिलहाल दो मोर्चों पर तेज़ी से सक्रिय हैएनडीए में सीट शेयरिंग की खींचतान और महागठबंधन में उम्मीदवारों और सीटों को लेकर मंथन। मिश्रीलाल यादव का इस्तीफा और बाहुबली नेताओं की पार्टियों में फेरबदल इस चुनावी जंग को और दिलचस्प बनाता दिख रहा है।