Bihar Election 2025: दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरु, 11 नवंबर को 122 सीटों पर होगा मतदान, अब तक महागठबंधन में नहीं हुई सीट शेयरिंग

Bihar Election 2025: विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरु हो गया है लेकिन अब तक महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर सहमति नहीं बनी है। पहले चरण के नामांकन में अब कुछ ही दिन बचा है...पढ़िए आगे...

बिहार विधानसभा चुनाव
दूसरे चरण की नामांकन शुरु - फोटो : social media

Bihar Election 2025:  बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी गई। जिसके साथ ही 122 विधानसभा सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इससे पहले 10 अक्टूबर को पहले चरण की 121 सीटों के लिए अधिसूचना जारी हुई थी, जिनके लिए नामांकन पहले से चल रहा है। वहीं दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है वहीं अब तक महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर ही बात नहीं बनी है। महागठबंधन में अब तक सीटों का ऐलान नहीं हुआ है। महागठबंधन में पेंच ऐसा फंसा है कि माना जा रहा है कि महागठबंधन टूट भी सकता है।  वहीं एनडीए में सीट बंटवारा तो हो गया है लेकिन प्रत्याशी उतारने को लेकर खींचातानी जारी है। 

20 अक्टूबर तक दूसरे चरण का नामांकन 

वहीं चुनाव आयोग के अनुसार, दूसरे चरण के नामांकन 14, 15, 16, 17, 18 और 20 अक्टूबर तक लिए जाएंगे। जबकि पहले चरण के लिए 14 से 17 अक्टूबर तक नामांकन की अंतिम तिथियां तय हैं। अभ्यर्थी सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने सभी डीएम और एसपी को नामांकन स्थलों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 दूसरे चरण की सीटों के लिए ईवीएम का पहला रैंडमाइजेशन पूरा

इधर, चुनाव की तैयारी के तहत दूसरे चरण की सीटों के लिए ईवीएम का पहला रैंडमाइजेशन पूरा कर लिया गया है। यह प्रक्रिया राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में पूरी की गई। इससे पहले शनिवार को पहले चरण की सीटों के लिए ईवीएम का रैंडमाइजेशन हुआ था। अब दोनों चरणों की सीटों के लिए दूसरा रैंडमाइजेशन नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, उम्मीदवारों और चुनाव पर्यवेक्षकों (ऑब्जर्वर) की उपस्थिति में किया जाएगा।

दो चरणों में होगा मतदान 

चुनाव आयोग ने कहा है कि नामांकन अवधि के दौरान सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और पारदर्शिता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि पूरे प्रदेश में चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न हो सके। गौरतलब हो कि बिहार विधानसभा का चुनाव दो चरणों में होगा। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा तो वहीं दूसरे चरण का नामांकन 11 नवंबर को होगा। 14 नवंबर को मतगणना होगी।