Bihar Election 2025: जोरदार ऐलान होगा...13 अक्टूबर को तेज प्रताप बढ़ा देंगे लालू-तेजस्वी का बीपी, उम्मीदवारों का करेंगे ऐलान, खुद यहां से ठोकेंगे ताल
Bihar Election 2025: तेज प्रताप यादव 13 अक्टूबर को राजद सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी को बड़ा झटका देंगे। तेज प्रताप नए पार्टी के सिंबल पर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने को तैयार हैं...

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन प्रक्रिया खत्म होने में अब 5 दिन शेष है। महागठबंधन और एनडीए में अब भी सीट बंटवारे को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने आया है। इसी बीच लालू यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने बड़ा बयान दे दिया है। तेज प्रताप यादव ने कहा है कि वो महुआ से चुनाव लड़ेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सोमवार यानी 13 अक्टूबर को वो अपनी पार्टी के उम्मीदवारों का ऐलान करेंगे। बता दें कि महुआ से फिलहाल राजद विधायक हैं ऐसे में कहीं ना कहीं तेज प्रताप यादव का यह ऐलान राजद सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव को बड़ी टेंशन दे सकती है।
तेजप्रताप बढ़ा देंगे लालू-तेजस्वी का BP
तेज प्रताप यादव ने कहा है कि 13 अक्टूबर को उनकी पार्टी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी। तेज प्रताप ने कहा कि, हमारी पार्टी को बहुत समर्थन मिल रहा है बिना बुलाए लोग आ रहे हैं। वहीं तेजप्रताप यादव से सवाल किया गया कि आप कितनी सीटों पर उम्मीदवार उतार रहे हैं? क्या आप रोघोपुर से चुनाव लड़ेंगे? आपकी पार्टी का गठबंधन होने वाला है...इन सभी सवालों के जवाब में तेज प्रताप यादव ने कहा कि परसो जोरदार ऐलान होगा। वहीं जब उनसे पूछा गया कि आप किस सीट से चुनाव लड़ेंगे तो तेजप्रताप यादव ने कहा कि वो महुआ सीट से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि पहले भी तेज प्रताप कई बार दावा कर चुके हैं कि वो इस बार महुआ से चुनाव लड़ेंगे।
AIMIM से बढ़ रही नजदीकियां
वहीं तेज प्रताप यादव ने संकेत दिए कि उनकी पार्टी अन्य दलों से गठबंधन को लेकर बातचीत में है। उन्होंने बताया कि ओवैसी की पार्टी AIMIM के नेताओं से भी लगातार मुलाकातें हो रही हैं। अगर AIMIM और जनशक्ति जनता दल के बीच गठबंधन बनता है, तो यह समीकरण महागठबंधन खासकर लालू यादव और तेजस्वी यादव के लिए चुनौती बन सकता है, खासकर सीमांचल इलाकों में जहां ओवैसी की पकड़ मजबूत मानी जाती है।
तेज प्रताप का नया राजनीतिक मोर्चा
कुछ दिन पहले तेज प्रताप यादव ने 5 छोटे दलों के साथ विकास वंचित इंसान पार्टी (VVIP),भोजपुरिया जन मोर्चा (BJM), प्रगतिशील जनता पार्टी (PJP), वाजिब अधिकार पार्टी (WAP), संयुक्त किसान विकास पार्टी (SKVP)से गठबंधन किया था। उस वक्त तेज प्रताप ने कहा था कि यह गठबंधन 'सामाजिक न्याय, सामाजिक अधिकार और पूर्ण परिवर्तन' के लिए मिलकर काम करेगा। बता दें कि तेज प्रताप यादव की पार्टी का नाम जनशक्ति जनता दल है और उनकी पार्टी का सिंबल ब्लैक बोर्ड है।
महागठबंधन से AIMIM की दूरी
गौरतलब है कि पहले AIMIM ने महागठबंधन में शामिल होने की कोशिश की थी लेकिन आरजेडी ने ओवैसी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। आरजेडी की ओर से कहा गया था कि अगर AIMIM भाजपा को सत्ता से दूर रखना चाहती है तो बिना चुनाव लड़े भी सहयोग कर सकती है। इसके बाद से AIMIM ने अपना रास्ता अलग चुन लिया। अब तेज प्रताप यादव और ओवैसी की संभावित नजदीकियां बिहार के चुनावी समीकरणों को नया मोड़ दे सकती हैं और यह गठबंधन अगर हुआ तो तेजस्वी यादव के लिए सबसे बड़ी राजनीतिक चुनौती बन सकता है।