तेजस्वी यादव का साढ़े तीन करोड़ महिला मतदाताओं को मालामाल करने वाला ऐलान, राजद का गेम चेंजर प्लान बढ़ाएगा एनडीए की टेंशन

Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav- फोटो : news4nation

Tejashwi Yadav : बिहार विधानसभा चुनाव में लोकलुभावन वादों की झड़ी में राजद नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को साढ़े तीन करोड़ महिला मतदाताओं को मालामाल करने वाला ऐलान किया. जीविका दीदियों को सरकारी दर्जा, संविदा कर्मियों का सुरक्षित भविष्य तेजस्वी यादव का बड़ा चुनावी ऐलान है. तेजस्वी ने कहा कि, जितनी जीविका सीएम दीदियां हैं उन सभी सीएम दीदियों को स्थाई कर उनको सरकारी दर्जा देकर उनके वेतन को 30 हजार प्रतिमाह करेंगे। जीविका दीदी का वेतन बढ़ाया जाएगा। 


तेजस्वी के प्रमुख ऐलान में उन्होंने कहा कि  जीविका दीदियों के लोन का ब्याज माफ करेंगे. जीविका समूह की दीदियों को ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा।  अन्य सरकारी कार्यों के निष्पादन के लिए प्रतिमाह 2 हजार रुपए मासिक भत्ता दिया जाएगा. साथ ही जीविका दीदी के सभी कैडरों को 5 लाख तक का बीमा सरकार कराएगी।  सीएलएफ, बीओ समूह के अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष को भी मानदेय दिया जाएगा. माई बहन मान योजना के तहत प्रतिमाह ढाई हजार, सलाना 30 हजार और 5 साल के डेढ़ लाख रुपए महागठबंधन की सरकार देगी। बेटी योजना माँ योजना लाएंगे। जब से बेटियां पैदा होंगी तब से लेकर इनकम तक की व्यवस्था की जाएगी। मकान, अन्न और आमदमी की व्यवस्था माँओं के लिए कराई जाएगी।    


संविदा कर्मियों को किया जाएगा स्थायी

संविदा कर्मियों के साथ जो शोषण होता है जो नुकसान हो रहा है। उनसे दिनभर काम कराया जाता है। बिना कारण बताए उनकी सेवा समाप्त कर दी जाती है। संविदा कर्मी को कभी भी बाहर किया जा सकता है। उनके वेतन से 18 प्रतिशत जीएसटी काटी जाती है।  महिलाओं को 2 दिनों का लीव भी नहीं दिया जाता लेकिन इनके पास ना तो जॉब सिक्योरिटी है या वेतन सिक्योरिटी नहीं है। तेजस्वी यादव ने घोषणा करते हुए कहा कि जितने भी संविदा कर्मी है उनको स्थाई किया जाएगा।


बिहार में 3.5 करोड़ महिला मतदाता

चुनाव आयोग के अनुसार  बिहार में कुल 7 करोड़ 43 लाख मतदाता हैं. इसमें पुरुष - 3.92 करोड़, महिला - 3.50 करोड़, ट्रांसजेंडर 1725, दिव्यांगजन - 7.2 लाख, फर्स्ट टाइम वोटर्स- 14 लाख, 100 साल की उम्र पार कर चुके वोटर्स- 14 हज़ार और सर्विस वोटर्स - 1.63 लाख हैं. ऐसे में 3.5 करोड़ महिला मतदाता इस चुनाव में गेम चेंजर साबित होंगे. तेजस्वी ने इसी वर्ग को लक्ष्य कर यह ऐलान किया है. 


तेजस्वी के इन ऐलानों को चुनाव में एनडीए की टेंशन बढ़ाने वाला माना जा सकता है. दरअसल, नीतीश कुमार को लेकर माना जाता है कि उनको महिला मतदाताओं का बड़ा समर्थन है. खासकर जीविका दीदी एक बड़ा मजबूत पक्ष है. वहीं शराबबंदी जैसी योजना को महिलाओं का हितैषी बताते हुए नीतीश अक्सर इसका बड़ा लाभ लेने की कोशिश करते हैं. ऐसे में नीतीश और एनडीए की टेंशन अब तेजस्वी की इन घोषणाओं से हो सकता है.