LATEST NEWS

Bihar vidhansabha Chunav 2025: एनडीए गठबंधन को लेकर तेजस्वी यादव का बड़ा खुलासा, कहा- नीतीश फिर मारेंगे भाजपा को लात !

Bihar vidhansabha Chunav 2025: तेजस्वी यादव ने एनडीए को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि एनडीए में गुटबाजी हो रही है।

Tejaswi Yadav
Tejaswi Yadav big revelation - फोटो : reporter

Bihar vidhansabha Chunav 2025:  बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता आर. के. सिंह के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर लोकसभा चुनाव में हराने की साजिश रचने का आरोप लगाया था। तेजस्वी यादव ने कहा कि यह भाजपा का आंतरिक मामला है, इसलिए वह इस पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन जमीनी हकीकत यही है कि एनडीए के घटक दलों के नेताओं के बीच कोई समन्वय नहीं है। तेजस्वी यादव ने दावा किया कि एनडीए में गुटबाजी चल रही है। एक नहीं बल्कि एनडीए में कई गुट हैं। 

तेजस्वी का बड़ा बयान 

तेजस्वी यादव ने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां सिर्फ सौदेबाजी और डील होती है, जनता से इनका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने केंद्र और बिहार सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बिहार साक्षरता और रोजगार के मामले में कहां पहुंच गया है, यह सभी को दिख रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सरकारें भी 15 साल से ज्यादा पुरानी गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं देतीं क्योंकि उसका प्रदूषण स्तर बढ़ जाता है, लेकिन यहां 20 साल से सत्ता में बने लोग बिहार के लिए कुछ नहीं कर पाए हैं।

बिहार को ठगा गया

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बजट में केंद्र सरकार ने बिहार को ठगने का काम किया है। तेजस्वी यादव ने आगामी बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर कहा कि 28 फरवरी से विधानसभा सत्र शुरू होगा। उन्होंने दावा किया कि पिछले चुनाव में उनकी पार्टी बहुत कम अंतर से पीछे रह गई थी, लेकिन इस बार बिहार की जनता ने ठान लिया है कि पुरानी सरकार को उखाड़ फेंककर नई सरकार बनाई जाएगी।

भाजपा को लात मारते हैं सीएम नीतीश

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल द्वारा नीतीश कुमार को 'देवी शक्ति' का आशीर्वाद प्राप्त होने संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि यही नीतीश कुमार पहले भाजपा को लात मारते थे।

पटना से अभिजीत की रिपोर्ट

Editor's Picks