Bihar Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत दर्ज की है। बीजेपी ने दिल्ली में बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। वहीं दिल्ली में मिली जीत के बाद एनडीए नेताओं का दावा है कि दिल्ली झांकी है बिहार अभी बाकी है। एनडीए नेताओं का कहना है कि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी। इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्ष दिन में सपने देख रहा है।
केजरीवाल के खिलाफ जनता में असंतोष
दरअसल, राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने दिल्ली चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह वहां की जनता का फैसला है। पहले से ही संकेत मिल रहे थे कि जनता इसी प्रकार निर्णय लेगी। अरविंद केजरीवाल के खिलाफ असंतोष था, और अब वहां बीजेपी की सरकार बनने जा रही है, जो एक सकारात्मक विकास है।
मणिपुर सीएम के इस्तीफे पर बयान
मणिपुर के मुख्यमंत्री के इस्तीफे के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके पास इसकी विस्तृत जानकारी नहीं है। हालांकि, अगर उन्होंने इस्तीफा दिया है, तो निश्चित रूप से यह एक सोच-समझा और पार्टी निर्देशित फैसला होगा। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर टिप्पणी करते हुए कुशवाहा ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनना तय है, और यह एक मजबूत सरकार होगी।
दिन में सपने देख रहा विपक्ष
विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष सिर्फ कल्पनाओं में खोया हुआ है। विपक्ष दिन में सपने देख रहा है। इससे कुछ होने वाला नहीं है। बिहार में एनडीए की सरकार 100% गारंटी के साथ बनेगी। दिल्ली में अगर रिजल्ट निगेटिव भी आती तो बिहार में एनडीए की सरकार बनना तय था।
सीएम दिन रात कर रहे मेहनत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर उन्होंने कहा कि वे लगातार जनता के बीच जा रहे हैं और प्रगति यात्रा के तहत दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। हालांकि, कुछ लोग इस पर टिप्पणी कर रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री पूरी मजबूती से अपना काम कर रहे हैं। जब उनसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे की राजनीति में एंट्री को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
पटना से अभिजीत की रिपोर्ट