Aasif Khan heart attack: 'पंचायत' फेम आसिफ खान को आया हार्ट अटैक!कहा- 'हॉस्पिटल में एहसास हुआ कि जिंदगी कितनी छोटी है
Aasif Khan heart attack: 'पंचायत' फेम एक्टर आसिफ खान को हार्ट अटैक आया है। जानिए उनकी तबीयत का ताजा हाल और सोशल मीडिया पर दिया गया हेल्थ अपडेट।

Aasif Khan heart attack: भारतीय वेब सीरीज 'पंचायत' के फेमस एक्टर आसिफ खान ने हाल ही में अपने फैंस को चौंका दिया, जब उन्होंने बताया कि उन्हें हार्ट अटैक आया है। इस खबर ने उनके चाहने वालों में चिंता की लहर फैला दी है। आसिफ दो दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं और सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी है।
आसिफ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि पिछले 36 घंटों में उन्हें जिंदगी की असलियत का एहसास हुआ है। उन्होंने अपने फैंस से कहा कि जिंदगी को हल्के में न लें क्योंकि एक पल में सब कुछ बदल सकता है।आसिफ की इस बात ने कई लोगों को भावुक कर दिया। उन्होंने इस अनुभव को एक सीख की तरह साझा किया और सभी को जीवन के हर पल को महत्व देने की सलाह दी।
आसिफ खान का स्वास्थ्य अपडेट
आसिफ खान ने अपने दूसरे इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी तबीयत को लेकर ताजा जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनकी तबीयत पहले से काफी बेहतर है।वे धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं।अस्पताल में इलाज के दौरान उन्हें अपने चाहने वालों की दुआओं और शुभकामनाओं का एहसास हुआ।उन्होंने कहा कि वे जल्द ही वापस लौटेंगे।आसिफ ने खास तौर पर अपने फैंस का आभार जताया और कहा कि "आपका साथ मेरे लिए बहुत मायने रखता है।"
हार्ट अटैक जानिए इसके लक्षण और सावधानियां
चूंकि आसिफ खान की उम्र बहुत अधिक नहीं है, इसलिए यह घटना यह सोचने पर मजबूर करती है कि हार्ट अटैक अब केवल बुजुर्गों तक सीमित नहीं रह गया है। आजकल युवाओं में भी हार्ट अटैक के मामले सामने आ रहे हैं।
हार्ट अटैक के सामान्य लक्षण:
सीने में भारीपन या दर्द
सांस लेने में कठिनाई
अचानक पसीना आना
थकावट या चक्कर आना
बाएं हाथ, गर्दन, जबड़े या पीठ में दर्द
जरूरी सावधानिया:
नियमित रूप से हेल्थ चेकअप कराना
तनाव को कम करना
हेल्दी डाइट लेना
व्यायाम और योग को दिनचर्या में शामिल करना
धूम्रपान और शराब से बचना
पंचायत वेब सीरीज में आसिफ खान की भूमिका
आसिफ खान ने 'पंचायत' वेब सीरीज में 'दामाद जी' के किरदार से खास पहचान बनाई। इस किरदार में उनकी सादगी और अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।