BETTIAH : गुरुवार के दिन अचानक पठन पाठन के समय ही बेतिया के मझौलिया प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुर्मी टोला मझौलिया के वर्ग तीन का जर्जर भवन में वर्ग तीन का छत के परत टूट कर गिरने लगा। इस दौरान छात्र तथा शिक्षक बाल- बाल बच गये। इस घटना से विद्यालय में अफरा तफरी मच गयी।
इसकी जानकारी प्रभारी प्रधानाध्यापिका राजकुमारी ने मझौलिया प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हफिजुल रहमान को दी। सूचना मिलते ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विद्यालय में पहुंचे छात्र एवं छात्राओं को जर्जर भवन से अलग बैठाने की बात कही। वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जल्द ही दोनों जर्जर भवन के निर्माण कार्य शुरू कर दी जाएगी।
विद्यालय के वरीय शिक्षक राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस भवन को लेकर कई बार विभाग को लिखित आवेदन दे दी गई है। लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण यह भवन नहीं बन रहा है। जबकि विद्यालय में नामांकित 1100 छात्र एवं छात्र पठन पाठन करते हैं।
कहा की यह विद्यालय प्लस टू तक चलती है। यह विद्यालय 2020 में हीं प्लस टू में तब्दील हो गया था। कुल मिलाकर यह विद्यालय विभागीय उदासीनता का सबब बना हुआ है । समय रहते विभाग द्वारा कार्य की गई होती तो यह जर्जर भवन अपने बदहाली पर आंसू नहीं बहता l आज एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गया हैl
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट