BIHAR POLITICS : बलात्कारियों को संरक्षण देने वाले लालू प्रसाद बिहार की जनता से 32 बार माफी मांगें - श्याम सुन्दर शरण

PATNA: हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुन्दर शरण ने कहा कि बुद्ध-महावीर, सम्राट अशोक, कुंवर सिंह , राजेंद्र प्रसाद, जेपी और जगजीवन राम के बिहार को 32 बार बलात्कारी बताने वाले लालू प्रसाद अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। उन्हें बिहार की जनता से 32 बार माफी मांगनी चाहिए और उम्र संबंधी समस्याओं को देखते हुए राजनीति छोड़ देनी चाहिए।
शरण ने कहा कि उम्र का असर होने से वे अपने राज में हुए शिल्पी गौतम और चम्पा विश्वास बलात्कार कांड को भूल गए। उन्हें याद नहीं कि कैसे उन्होंने नवादा में नाबालिग छात्रा से बलात्कार करने वाले राजद विधायक राजबल्लभ यादव का बचाव करने की कोशिश की थी। बाद में राजबल्लभ को सजा हुई और उनकी सदस्यता चली गई।
उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी राज के 15 साल में बलात्कार, हत्या और लूट रुटीन अपराध बन गया था। उस समय सारे उद्योग-धंधे बंद हुए , लेकिन अपहरण उद्योग फला-फूला। उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी राज में फिरौती-रंगदारी के चलते हजारों उद्यमी-व्यवसायी बिहार छोड़ कर चले गए, बेरोजगारी बढी, पलायन हुआ, बहू-बेटियां सुरक्षित नहीं थीं और अपराधियों के डर से शाम के बाद दुकानें बंद हो जाती थीं।