सेक्सी अंदाज से लोगों का बाल काटती है खूबसूरत महिला, क्रेज ऐसा की सैलून में मर्दो की रहती है भीड़, देखें वायरल वीडियो

सेक्सी अंदाज से लोगों का बाल काटती है खूबसूरत महिला, क्रेज ऐ

Arab Girl Viral Video: आज कल लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कुछ भी करन को तैयार रहते हैं। कई लोग चलती मेट्रो में डांस करके वीडियो शूट करते हैं। तो कभी लड़कियां छोटे-छोट कपड़े पहन कर खुलेआम घूमने निकल जाती है। वहीं कई लोग ऐसे भी होते है जो अपने दुकान में कस्टमर को अट्रैक्ट करने के लिए खूबसूरत लड़कियों को हायर कर लेते हैं। कुछ ऐसा ही एक नजारा अमेरिका के एरिजोना में रहने वाली महिला का है, जिसकी खूबसूरती के दीवाने लोग उसके पास खींचे चले आते हैं। 

अमेरिका के एरिज़ोना स्थित हेयरफ्लिक्स सैलून में काम करने वाली लारा, अपने अनोखे अंदाज़ में बाल काटने और दाढ़ी ट्रिम करने की वजह से सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं। लारा न केवल अपने कस्टमर्स के बाल और दाढ़ी को संवारती हैं, बल्कि रील्स भी बनाती हैं। लारा के काम का क्रेज इस कदर है कि यहां तक कि टकले लोग भी अपनी दाढ़ी बनवाने के लिए उनके पास आते हैं।

NIHER


बाल और दाढ़ी बनाते हुए रील्स में डांस और मस्ती

लारा के वीडियो को देखने पर साफ पता चलता है कि वो काम के दौरान न सिर्फ हेयरकट और शेविंग करती हैं, बल्कि म्यूजिक के साथ पूरे माहौल मस्त बना देती हैं। वायरल वीडियो में लारा एक ग्राहक की दाढ़ी ट्रिम करते हुए दिखती हैं, जबकि बैकग्राउंड में अरबी संगीत बज रहा है। इस दौरान, लारा म्यूजिक का आनंद लेती हुई दिखती हैं, जिससे ग्राहक भी मुस्कुरा रहा है, हालांकि वह दाढ़ी के ट्रिमिंग को लेकर थोड़ा गंभीर भी नजर आ रहा है।

Nsmch

लारा की लोकप्रियता और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज़

लारा का अनोखा अंदाज़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उनकी कई वीडियोज़ ने लाखों व्यूज़ हासिल किए हैं। किसी वीडियो को 50 लाख तो किसी को 90 लाख से भी ज्यादा बार देखा गया है। हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो को महज कुछ दिनों में 20 लाख से ज्यादा बार देखा गया है। इस वीडियो को अब तक 55 हजार से ज्यादा लाइक्स और 40 हजार से ज्यादा शेयर मिल चुके हैं, वहीं 1 हजार से अधिक कमेंट्स ने इसे और भी चर्चा में ला दिया है।