छुट्टी लेने के लिए फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट इस्तेमाल पड़ भारी, देने पड़े 3 लाख, जानें पूरी बात

Forging Medical Certificate Case: आज कल कई सारे लोग प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं। इस वजह से लोगों को कंपनी की पॉलिसी की वजह से छुट्टियों की दिक्कत हो जाती है। कई बार तो लोगों की लिव लेने के लिए कई तरह के बहाने करने पड़ते हैं। हालांकि, सिंगापुर में एक महिला को झूठ बोल कर लिव लेना काफी भारी पड़ा। हुआ यूं कि छुट्टी लेने के लिए महिला ने फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने का फैसला किया। लेकिन आखिर में उसका फर्जीवाड़ा कंपनी ने पकड़ लिया। इसके बाद उसे कंपनी ने लगभग 3.2 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया।
37 साल की सु किन 23 मार्च से 3 अप्रैल के बीच एक ब्रेक चाहती थीं क्योंकि उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। वह अपनी मां के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंतित थीं। मामले पर चैनल न्यूज़ एशिया ने बताया कि वह नहीं चाहती थी कि उसकी कंपनी उसके बारे में कुछ बुरा सोचे और करियर में कुछ प्रॉब्लम आए इसलिए उनसे मेडिकल लीव की अर्जी कंपनी में दी। इसके लिए उसने जालसाजी का सहारा लिया। उसने एक पुराना मेडिकल प्रमाणपत्र लिया और फोटोशॉप का इस्तेमाल कर कुछ बदलाव किए जिससे ऐसा लगे कि वह बीमार थी।
2 बार की चोरी दोनों बार पकड़ गई
सिंगापुर में काम करने वाली एक चीनी नागरिक किन ने सोचा कि वह नकली मेडिकल सर्टिफिकेट की मदद से लिव अप्रूव करा लेगी। समाचार वेबसाइट मदरशिप की रिपोर्ट के अनुसार, 1 अप्रैल, 2024 को किन ने मेडिकल सर्टिफिकेट को एडोब फोटोशॉप का उपयोग कर तारीख बदल दी और क्यूआर कोड से भी छेड़छाड़ की। उसने इसके लिए सेंट ल्यूक अस्पताल का सर्टिफिकेट तैयार किया, क्योंकि ये उसके घर के नजदीक था, जहां से उसने पहले भी इलाज कराया था। वहीं जब कंपनी के HR ने नियमित प्रक्रिया के हिस्से के रूप में दिए गए काजात को चेक किया तो उसका झूठ पकड़ा और कंपनी में लाखों का जुर्माना ठोक दिया। उसे पहले कंपनी ने किन को ओरिजिनल कॉपी जमा करने को कहा। इस बार भी उन्होंने सॉफ्टवेयर डेवलपर किन ने एक नई वेबसाइट बनाई और एक नया क्यूआर कोड तैयार किया। लेकिन दोबारा पकड़ गई।