600 बेड वाले मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सर्जिकल आईसीयू में घुसा सियार, कई मरीज थे मौजूद, मच गया हड़कंप
Dhanbad - अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था कैसी है, इसका बड़ा नजारा धनबाद जिले के 600 बेड वाले शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में देखने को मिला, जहां देर रात बड़ी घटना हो गई। 24 घंटे संचालित अस्पताल के इमरजेंसी स्थित सर्जिकल आईसीयू में अचानक एक सियार घुस गया। यह घटना तब हुई, जब आईसीयू में भर्ती सभी मरीज सो रहे थे। अचानक जंगली जानवर के पहुंचने से वहां हड़कंप मच गया। वहीं इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी।
कर्मचारी ने तुरंत नर्सिंग स्टाफ को सूचित किया
यह घटना तब सामने आई, जब अस्पताल का एक आउटसोर्स कर्मचारी वार्ड की ओर जा रहा था। उसने देखा कि एक सियार इमरजेंसी ब्लॉक में दाखिल होकर सर्जिकल आईसीयू की ओर बढ़ रहा है। कर्मचारी ने तुरंत नर्सिंग स्टाफ को सूचित किया और लाइटें जलाने को कहा।
सियार एक बेड के नीचे से निकलकर तेजी से बाहर भागा
जैसे ही आईसीयू में रोशनी हुई, सियार एक बेड के नीचे से निकलकर तेजी से बाहर भाग गया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी भी मरीज, अटेंडेंट या स्टाफ को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। हालांकि, इस वाकये ने अस्पताल की सुरक्षा और स्वच्छता प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
अस्पताल में घूमते रहते हैं जंगली जानवर
मरीजों के परिजनों ने बताया कि अस्पताल परिसर में अक्सर कुत्ते और अन्य जंगली जानवर घूमते रहते हैं। उनका कहना है कि इमरजेंसी जैसे संवेदनशील क्षेत्र में जंगली जानवर का प्रवेश करना एक बड़ी सुरक्षा चूक है। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन की रात की सुरक्षा निगरानी पर सवाल उठाए हैं।
इस घटना पर अस्पताल प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली है। हालांकि, स्टाफ सदस्यों के अनुसार, रात के समय अस्पताल के कई प्रवेश द्वार खुले रहते हैं, जिससे बाहरी जानवर आसानी से परिसर में प्रवेश कर जाते हैं।