मोबाइल पर गाना सुनने से मना करने पर, भतीजे ने चाचा को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

मोबाइल पर गाना सुनने को लेकर हुए विवाद में भतीजे ने अपने ही चाचा की हत्या कर दी.घटना में चाचा ने भतीजे का मोबाइल तोड़ दिया था, जिसके बाद गुस्साए भतीजे ने लाठी से पीटकर जान ले ली.

मोबाइल पर गाना सुनने से मना करने पर, भतीजे ने चाचा को पीट-पी
गाना सुनने से मना करने पर, भतीजे ने चाचा को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट- फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क: महज एक बेहद मामूली सी बात पर विवाद ने खूनी रूप ले लिया, जहां एक भतीजे ने मोबाइल पर गाना सुनने को लेकर हुए झगड़े में अपने चाचा की लाठी से पीटकर हत्या कर दी। यह दिल दहला देने वाली घटना शराब पार्टी के बाद हुई।

गाना बंद करने को लेकर शुरू हुआ झगड़ा

यह पूरी घटना गढ़वा के रंका थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव की है। जहाँ चाचा खिलोधर कोरवा और भतीजा एमपी कोरवा ने पहले एक साथ बैठकर शराब पार्टी की और फिर पार्टी के बाद, जब दोनों गांव लौट रहे थे, तब भतीजे एमपी कोरवा ने मोबाइल पर गाना बजाना शुरू कर दिया।

चाचा खिलोधर ने भतीजे से पूछा, "मोबाइल पर गाना क्यों सुन रहे हो, तुम्हें कोई काम है या नहीं?" और उसे गाना बंद करने को कहा।भतीजे के मना करने पर चाचा ने गुस्सा में मोबाइल छीनकर जमीन पर पटक दिया, जिससे वह टूट गया।

लाठी से की बेरहमी से पिटाई

मोबाइल टूटने से तमतमाए भतीजे का गुस्सा बेकाबू हो गया।आक्रोश में आकर, भतीजे एमपी कोरवा ने चाचा खिलोधर की लाठी छीन ली और उन्हें बेरहमी से तब तक पीटता रहा, जब तक उनकी मौत नहीं हो गई।

आरोपी की हुई गिरफ्तारी

घटना की सूचना मिलते ही रंका थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी भतीजे एमपी कोरवा को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है, और पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।