KODERMA : झारखंड पेपर लीक मामले में लगातार पुलिस की दबिश जारी है। अब इस मामले में कोडरमा की पुलिस ने छः और आरोपियों को गिरिडीह से गिरफ्तार किया है और सभी अरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड भी गिरफ्तार
प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़े गए युवकों में एक इस पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड भी बताया जा रहा है। पुलिस सुत्रों कि मानें तो जैक बोर्ड से गिरिडीह प्रश्न-पत्र आने के बाद स्ट्रांग रुम में रखने के क्रम में प्रश्न-पत्र को लीक किए जाने की बात सामने आ रही है।
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
इसी मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर छः आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस छापेमारी को गिरिडीह थाना क्षेत्र के न्यू बरबंडा में कोडरमा एसडीपीओ अनिल कुमार के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। छापेमारी सुबह चार बजे से शुरु हुई जो तकरीबन छः घंटे तक चली। इस दौरान विभिन्न विषयों के प्रश्न-पत्र की भी बरामदगी की गई है। फिलहाल पुलिस इस मामले पर कुछ भी बयान देने से बच रही है।
सीबीआई जांच की मांग
इधर झारखंड की मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए इस पेपर लीक की सीबीआई से कराने की मांग की है। इसको लेकर भाजपा विधायक नीरा यादव तथा राज सिंहा ने विधानसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया, जिसे स्पीकर ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि चलते सत्र में इस विषय पर चर्चा की जाएगी।
अभिषेक-सुमन की रिपोर्ट